मुंबई के बांद्रा टर्मिनस पर लंबी दूरी की ट्रेन में एक महिला से कुली ने बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी मौके से फरार हो गया. पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अधिकारी ने बताया कि पीड़ित महिला और उसका बेटा शनिवार रात को ट्रेन से बांद्रा टर्मिनस पहुंचे. वहां ट्रेन से उतरने के बाद महिला दूसरी ट्रेन में चढ़ गई, जो प्लेटफॉर्म के दूसरी तरफ रुकी थी. उस समय उस ट्रेन में कोई दूसरा यात्री नहीं था. इसी दौरान एक कुली मौका देखकर वहां पहुंचा.
आरोपी कूली ने महिला के साथ बलात्कार किया. महिला का यौन उत्पीड़न करने के बाद आरोपी मौके से भाग गया. इसके बाद महिला ने बांद्रा जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई. रेलवे पुलिस ने आरोपी कुली का पता लगाने के लिए सीसीटीवी के कई फुटेज खंगाले. इसमें एक जगह आरोपी को ट्रेस कर लिया गया.
पुलिस की एक टीम ने आरोपी के ठिकाने पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि महिला बांद्रा टर्मिनस पर उतरने के बाद दूसरी ट्रेन में क्यों चढ़ी? आरोपी कुली पर भारतीय न्याय संहिता के तहत बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है.
बताते चलें कि पिछले महीने मुंबई में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई थी. यहां एक युवती ने एक ऑटो ड्राइवर के खिलाफ रेप का केस दर्ज करवाया, लेकिन जांच के दौरान पुलिस के सामने हैरान कर देने वाली बात सामने आई. पुलिस के मुताबिक, पीड़ित लड़की के बयान पर जब पुलिस अधिकारियों ने जांच-पड़ताल शुरू की, तो पता चला कि लड़की पुलिस को गुमराह कर रही है. पूछताछ के दौरान युवती गलत बयान कर पुलिस को भ्रमित करने की कोशिश कर रही थी.
पुलिस ने खुलासा किया था कि युवती ने अपने गुप्तांग में खुद सिजेरियन ब्लेड रख लिया था. वो मुंबई के नालासोपारा में अपने परिवार के साथ रहती है. उसने माता-पिता की डांट और मार से बचने के लिए यह पूरा प्रपंच रचा था. युवती एक ऑटो रिक्शा पर विरार के अरनाला बीच गई थी. पहचान पत्र नहीं होने के चलते वहां के गेस्ट हाउस में उसको जगह नहीं मिली. इसके बाद वो रिक्शा ड्राइवर के साथ मुंबई के अंधेरी में एक बीच पर ही रुकी रही थी.
हालांकि, बाद में लड़की ने दावा किया कि ड्राइवर ने उसकी स्थिति का फायदा उठाया और उसे अपनी हवस का शिकार बनाया. युवती वहां से नालासोपारा रेलवे स्टेशन पहुंची. घर जाने पर घर वाले उसके साथ मारपीट न करें, इसलिए उसने एक सिजेरियन ब्लेड खरीदा. एकांत में उसने पत्थर के कुछ टुकड़ों के साथ ब्लेड को अपने प्राइवेट में रख लिया. वो घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई. परिजन उसे लेकर थाने गए, जहां पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया.