उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के एक अधिवक्ता ने माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के गुर्गों पर पिस्टल के दम पर 10 लाख की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. वकील ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है. शिकायत में वकील ने कहा है कि रंगदारी मांगने वाले ने जान से मारने की धमकी दी है. इस संबंध में पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पीड़ित वकील वकार अहमद ने करेली थाने में मामले को लेकर लिखित तहरीर दी है. शिकायत में वकील ने आरोप लगाते हुए कहा है कि मैं अपने रिश्तेदार की जमीन बेचने के लिए आया था, तभी अतीक अहमद के गुर्गे असाद कालिया, इरशाद फुन्नू ने उसे धमकी दी.
शिकायत में वकील ने कहा कि गुर्गों ने पिस्टल सटाकर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी. ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी दी है. वकील ने अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए पुलिस से गुहार लगाई है. वकील वकार अहमद ने पुलिस से शिकायत की. करेली पुलिस ने इस मामले में देर रात दो नामजद और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
बाहुबली अतीक अहमद को सुनाई जा चुकी है उम्रकैद की सजा
बता दें कि उमेश पाल किडनैपिंग केस में माफिया अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा हो चुकी है, वहीं अतीक का भाई अशरफ अहमद बरी हो चुका है, लेकिन अब सबकी नजर उमेश पाल मर्डर केस पर है. 17 साल पुराने उमेश पाल अपहरण केस में बीते दिनों प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने फैसला सुनाया था. कोर्ट ने बाहुबली अतीक अहमद समेत 3 आरोपियों को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी.
कोर्ट ने अपहरण के मामले में अतीक के अलावा हनीफ, दिनेश पासी को भी दोषी पाया था. कोर्ट ने तीनों पर 1- 1 लाख का जुर्माना लगाया, जबकि अतीक के भाई अशरफ समेत 7 को बरी कर दिया गया. अतीक पर 100 से ज्यादा केस दर्ज हैं, लेकिन पहली बार उसे किसी केस में सजा सुनाई गई थी.