scorecardresearch
 

अतीक अहमद के गुर्गों ने वकील से मांगी 10 लाख की रंगदारी, दी जान से मारने की धमकी

यूपी के प्रयागराज के एक वकील ने आरोप लगाया है कि बाहुबली अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के गुर्गों ने पिस्टल दिखाकर उनसे 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने दो नामजद और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

Advertisement
X
वकील से मांगी रंगदारी. (Representational image)
वकील से मांगी रंगदारी. (Representational image)

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के एक अधिवक्ता ने माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के गुर्गों पर पिस्टल के दम पर 10 लाख की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. वकील ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है. शिकायत में वकील ने कहा है कि रंगदारी मांगने वाले ने जान से मारने की धमकी दी है. इस संबंध में पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

पीड़ित वकील वकार अहमद ने करेली थाने में मामले को लेकर लिखित तहरीर दी है. शिकायत में वकील ने आरोप लगाते हुए कहा है कि मैं अपने रिश्तेदार की जमीन बेचने के लिए आया था, तभी अतीक अहमद के गुर्गे असाद कालिया, इरशाद फुन्नू ने उसे धमकी दी. 

शिकायत में वकील ने कहा कि गुर्गों ने पिस्टल सटाकर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी. ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी दी है. वकील ने अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए पुलिस से गुहार लगाई है. वकील वकार अहमद ने पुलिस से शिकायत की. करेली पुलिस ने इस मामले में देर रात दो नामजद और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

बाहुबली अतीक अहमद को सुनाई जा चुकी है उम्रकैद की सजा

बता दें कि उमेश पाल किडनैपिंग केस में माफिया अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा हो चुकी है, वहीं अतीक का भाई अशरफ अहमद बरी हो चुका है, लेकिन अब सबकी नजर उमेश पाल मर्डर केस पर है. 17 साल पुराने उमेश पाल अपहरण केस में बीते दिनों प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने फैसला सुनाया था. कोर्ट ने बाहुबली अतीक अहमद समेत 3 आरोपियों को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी.

Advertisement

कोर्ट ने अपहरण के मामले में अतीक के अलावा हनीफ, दिनेश पासी को भी दोषी पाया था. कोर्ट ने तीनों पर 1- 1 लाख का जुर्माना लगाया, जबकि अतीक के भाई अशरफ समेत 7 को बरी कर दिया गया. अतीक पर 100 से ज्यादा केस दर्ज हैं, लेकिन पहली बार उसे किसी केस में सजा सुनाई गई थी.

Advertisement
Advertisement