scorecardresearch
 

प्रयागराजः मुख्तार अंसारी को फिर झटका, कोर्ट ने खारिज की डिस्चार्ज एप्लीकेशन

एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट के जज आलोक कुमार श्रीवास्तव ने मुख्तार अंसारी (mukhtar ansari) की डिस्चार्ज एप्लीकेशन खारिज कर दी है और अगली सुनवाई के दौरान उस पर आरोप तय किए जाएंगे.

Advertisement
X
बाहुबली बसपा विधायक मुख्तार अंसारी की याचिका खारीज हो गई है (फाइल-पीटीआई)
बाहुबली बसपा विधायक मुख्तार अंसारी की याचिका खारीज हो गई है (फाइल-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 23 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तय होंगे आरोप
  • रूंगटा परिवार को विस्फोट से उड़ाने की फोन पर मिली थी धमकी
  • राजनीतिक विद्वेष के कारण मुझे फंसाया गयाः मुख्तार अंसारी

उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में बंद बाहुबली बसपा विधायक मुख्तार अंसारी को बड़ा झटका लगा है. एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने अंसारी की डिस्चार्ज एप्लीकेशन को खारिज कर दिया है. 10 दिन बाद अगली सुनवाई के दौरान बाहुबली के खिलाफ आरोप तय किए जाएंगे.

Advertisement

एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी पर आरोप तय करने के लिए 10 दिन बाद 23 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उसकी पेशी होगी. 

बाहुबली विधायक पर साल 1997 में 5 नवंबर की शाम 5 बजे वादी महावीर प्रसाद रूंगटा को धमकाने का आरोप है. अंसारी की ओर से रूंगटा को परिवार सहित विस्फोट से उड़ाने की फोन पर धमकी दी गई थी.

क्लिक करें - मुख्तार अंसारी के गुर्गे ने बैंक को लगाई 107 करोड़ की चपत, कंस्ट्रक्शन कंपनियों के नाम पर हड़पा लोन

वादी के भाई नंद किशोर रूंगटा के अपहरण में सवा करोड़ की फिरौती मांगी गई थी. उसी मामले में पैरवी नहीं करने की धमकी दी गई थी. इस मामले में उसी साल एक दिसंबर को थाना भेलूपुर वाराणसी में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. 

Advertisement

मुख्तार अंसारी ने अर्जी में कहा कि उनके विरुद्ध अपराध नहीं बन रहा है. उसकी ओर से टेलीफोनिक धमकी का साक्ष्य न होने पर मुकदमे से डिस्चार्ज किए जाने की अदालत से मांग की गई थी. अर्जी में यह भी दलील दी गई थी कि राजनीतिक विद्वेष के कारण मुझे फंसाया गया है.

हालांकि एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट के जज आलोक कुमार श्रीवास्तव ने डिस्चार्ज एप्लीकेशन को खारिज कर दिया है और अगली सुनवाई के दौरान मुख्तार अंसारी पर आरोप तय किए जाएंगे.

 

Advertisement
Advertisement