scorecardresearch
 

UP: तमंचे के बल पर मेडिकल शॉप में डॉक्टर से 2.5 लाख की लूट, CCTV में कैद वारदात

Prayagraj: प्रयागराज में मांडा क्षेत्र के मुरलीपुर कस्बे में मेडिकल व टेलीकॉम की दुकान में घुसकर नकाबपोश बदमाशों ने संचालक की कनपटी पर तमंचा सटाकर मारपीट की. इसके बाद ढाई लाख रुपये लूट लिए. फिर फायरिंग करते हुए फरार हो गए. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

Advertisement
X
लूट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद.
लूट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद.

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दो नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे के बल पर ढाई लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया. मामला यमुनापार के मांडा इलाके का है. देर रात नकाबपोश बदमाश टेलीकॉम और मेडिकल शॉप में घुसे. फिर उसके मालिक पर तमंचा सटाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए. फिलहाल पता नहीं लग पाया है कि नकाबपोश बदमाश कौन थे. पुलिस अज्ञात बदमाशों का पता लगा रही है. लूट की इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, बरहाकला ग्राम पंचायत के मुरलीपुर कस्बे में मेडिकल व टेलीकॉम की दुकान से नकाबपोश बदमाशों ने संचालक की कनपटी पर तमंचा सटाकर मारपीट की. इसके बाद ढाई लाख रुपये लूट लिए. फिर फायरिंग करते हुए फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

पश्चिम बंगाल के डॉक्टर की है दुकान
यह दुकान पश्चिम बंगाल के रहने वाले एक डॉक्टर की है. डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि देर रात तीन नकाबपोश बदमाश दुकान पर पहुंचे. उन्होंने दरवाजा खटखटाया. जैसे ही दरवाजा खुला, बदमाशों ने उनकी कनपटी पर तमंचा सटा दिया. बदमाशों ने तमंचे के बट से उन्‍हें जख्‍मी करने के बाद अलमारी में रखी दो लाख से अधिक की नकदी निकाल ली. फिर मौके से फरार हो गए. भागते समय बदमाशों ने हवाई फायरिंग भी की.

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की करतूत कैद
फायरिंग की आवाज सुनकर लोगों की नींद टूटी. वहां पहुंचे तो डॉक्टर जख्‍मी हालत में पड़े हुए थे. सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. दिघिया चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला, जिसमें दो बदमाश उनसे मारपीट करते दिखे. हालांकि, बदमाशों की पहचान नहीं हो पाई. लेकिन पुलिस ने उनकी धर पकड़ के लिए तलाश शुरू कर दी.

बदमाश पुलिस की पकड़ से दूर
अभी तक बदमाश पुलिस की पकड़ से दूर हैं. वहीं, पुलिस का मानना है कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बदमाशों की धर पकड़ के लिए कई टीमों का गठन किया गया है. मामले में जांच जारी है.

 

Advertisement
Advertisement