प्रयागराज के थरवई में एक परिवार के 5 लोगों की हत्याकांड मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पांचों के सिर में गंभीर चोट लगी थी जिससे उनकी मौत हुई थी. रिपोर्ट में Hemorrhagic shock & coma due to antemortem head injury लिखा गया है.
वहीं, रिपोर्ट में परिवार के मुखिया राजकुमार की बेटी और बहू से रेप की पुष्टि भी नहीं हुई है. अब महिला मृतकों का वैजाइनल स्लाइड और स्वाब जांच के लिए FSL लैब भेजा जाएगा.
उधर, पुलिस ने बताया कि थरवई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर में हुए हत्याकांड मामले में अभियुक्तों की तलाश की दिशा में पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण क्लू मिले हैं, जिसके आधार पर 12 संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है.
सीनियर एसपी अजय कुमार का दावा है कि जल्द ही इस ब्लाइंड केस का पर्दाफाश कर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी. उन्होंने कहा कि आरोप सिद्ध होने पर दोषियों को कठोर सजा दिलाने की पूरी कोशिश की जाएगी, किसी भी दोषी को कतई नहीं बख्शा जाएगा.
मामले की जांच करेगी STF
उधर, जानकारी सामने आई है कि इस सामूहिक हत्याकांड की जांच मामले में अब एसटीएफ करेगी. यूपी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने ऐलान किया है कि घटना की जांच स्पेशल टास्क फोर्स (STF) करेगी. इस घटना को लेकर विपक्षी दलों ने योगी सरकार पर हमला बोला था, लेकिन अब पुलिस-प्रशासन एक्शन में आ गया है.
प्रशांत कुमार ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों को प्रयागराज भेजा जा चुका है. वरिष्ठ अधिकारी तब तक प्रयागराज में ही रुकेंगे, जब तक इस घटना का खुलासा नहीं हो जाता. यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि पीड़ित परिवार की ओर से तहरीर मिल चुकी है.
उन्होंने ये भी कहा कि पुलिस की ओर से किसी भी तरह की लापरवाही की बात सामने आती है तो कार्रवाई की जाएगी. एडीजी ने कहा कि घटना को लेकर जैसे ही जानकारी मिली, 112 की टीम निर्धारित समय के अंदर मौके पर पहुंच गई. उन्होंने ये भी कहा कि प्रयागराज जिले में हाल ही में एक घटना घटी थी लेकिन उसका इस घटना से कोई संबंध नहीं है.
गौरतलब है कि प्रयागराज जिले के थरवई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर गांव में बदमाशों ने एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी थी. मृतक के भाई ने घटना की जानकारी पुलिस को दी थी. अखिलेश यादव और मायावती ने ट्वीट कर इस घटना को लेकर सवाल उठाए थे. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की बात कही थी.
ये भी पढ़ें