scorecardresearch
 

अतीक अहमद के शूटर अब्दुल के 5 मददगार अरेस्ट, हथियारों का जखीरा बरामद

प्रयागराज में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. माफिया अतीक अहमद के शूटर अब्दुल कवि को शरण देने के मामले में पांच लोगों को अरेस्ट किया गया है. इनके पास से हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है. अब्दुल कवि प्रयागराज में 18 साल पहले हुए राजू पाल हत्याकांड में आरोपी है और फरार चल रहा है.

Advertisement
X
पुलिस ने बरामद किया हथियारों का जखीरा.
पुलिस ने बरामद किया हथियारों का जखीरा.

यूपी के प्रयागराज में 18 साल पहले हुए राजू पाल हत्याकांड में आरोपी माफिया अतीक अहमद का शूटर अब्दुल कवि फरार चल रहा है. इसी संबंध में कौशांबी पुलिस को अब्दुल के जंगल में छुपे होने की सूचना मिली थी. इस पर एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने टीम का गठन कर सर्च ऑपरेशन का निर्देश दिया. इसमें तीनों सर्किल के सीओ, 10 थाने की फोर्स और पीएएसी के जवान थे. करीब पांच घंटे चले ऑपरेशन में अब्दुल को शरण देने वाले 5 लोग अरेस्ट किए गए. इनके पास से 8 लाइसेंसी रायफल, बंदूक, एक तमंचा और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए. आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है.

Advertisement

गौरतलब है कि प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के नीवा गांव निवासी तत्कालीन बसपा विधायक राजू पाल की 25 जनवरी 2005 को शहर में हत्या कर दी गई थी. इस मामले में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ सहित 18 से अधिक लोगों का नाम सामने आया था. उनकी पत्नी पूजा पाल ने मामले में इन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था.

prayagraj atiq ahmed shooter
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

आरोप है कि पुलिस ने विवेचना कर अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी थी और केस को ठंडे बस्ते में डाल दिया था. इस पर पूजा पाल ने शासन से सीबीआई जांच की मांग उठाई. शासन के निर्देश पर सीबीआई ने जांच की तो कौशांबी के सरायअकिल थाना क्षेत्र के भखंदा निवासी अब्दुल कवि का भी नाम सामने आया. सीबीआई की विवेचना के बाद अब्दुल कवि के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ लेकिन 18 साल से वो सीबीआई, एसटीएफ और पुलिस को चकमा देकर फरार है.

Advertisement

बीते दिनों पकड़ा गया था अब्दुल कवि का भाई

हाल ही में अब्दुल के भाई अब्दुल कादिर को पुलिस ने अवैध असलहों के जखीरे के साथ पकड़ा था. केस दर्ज करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया था. पुलिस ने अब्दुल पर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया था. इसी बीच एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव को मुखबिर से सूचना मिली कि अब्दुल यमुना की तराई में छुपा है. उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह के नेतृत्व में सर्च ऑपरेशन के लिए टीम गठित की. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह चायल, सिराथू, मंझनपुर क्षेत्राधिकारी, पीएसी एवं 10 थाने की फोर्स ने भखंदा सहित यमुना की तराई में पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया. 

हथियारों की बरामदगी ने पुलिस को चौंकाया

यहां अब्दुल के कई सगे संबंधियों के यहां छापेमारी की गई तो हथियारों का जखीरा बरामद हुआ. पुलिस ने गांव के निजामुद्दीन, अजमल, शाहिद उर्फ राजू, बिलाल एवं मोहम्मद असलम को गिरफ्तार किया है. हैरानी की बात यह है कि जिन लोगों के पास से असलहे मिले हैं, उनसे से एक भी शख्स के नाम पर असलहा दर्ज नहीं है. पुलिस को शक है कि बरामद असलहे चोरी के हैं.

 

Advertisement
Advertisement