झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में 21 साल की गर्भवती युवती गला रेतकर हत्या कर दी गई. आरोपी ने खुद थाने जाकर सरेंडर कर दिया. यह घटना घोड़ाबंधा पंचायत के हल्दिया गांव की है. आरोपी पुर्णचंद्र हेम्ब्रम ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी प्रेमिका मासुरी हेम्ब्रम को फोन कर मिलने के लिए घर से बाहर बुलाया. बातचीत करता हुआ वो उसे आधा किलोमीटर दूर बादु बांध मांगुलोंगाई की कच्ची नहर के तरफ ले गया. जहां उसने पहले प्रेमिका का गला दबाया फिर सिर पर वार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी.
मृतिका की मां ने पुलिस को दिये अपने बयान में बताया कि उनकी बेटी पांच माह की गर्भवती थी. रात में प्रेमी उसे धोखे से बाहर बुलाया. जब वो देर रात तक घर नहीं लौटी तो उन्होंने उसकी खोजबीन शुरू की. सुबह 4 बजे वो शौच के लिए नहर की तरफ गई तो उन्होंने बेटी की लाश जमीन पर पड़ी देखी तो उनके होश उड़ गए. शोर मचता देख गांव वाले भी मौके पर इकट्ठा हो गए. पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई. मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मृतिका के परिजनों ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ फांसी की मांग की है.
ग्रामीणों और मृतक लड़की के परिजनों को जब यह पता चला कि इस हत्या को अंजाम उसने प्रेमी ने दिया है. वो सभी आरोपी के घर पहुंचे और उसे पकड़ने की कोशिश करने लगे. आरोपी ने हथियार दिखाकर उन्हें धमकाया और थोड़ी देर बाद थाने पहुंचकर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी प्रेमिका गर्भवती थी और उस पर शादी का दबाव बना रही थी. उससे छुटाका पाने के लिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया.
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि जिस वक्त आरोपी अपनी प्रेमिका को मार रहा था उस समय वो जोर-जोर से चिल्ला रही थी और खुद को बचाने की गुहार लगा रही थी. जब मौके पर कुछ लोगों ने उसे बचाने की कोशिश तो आरोपी ने हथियार दिखाकर उन्हें डाराया और कहा कि वो अपनी प्रेमिका के साथ कुछ भी करे कोई कुछ नहीं बोलेगा. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
(इनपुट- जय कुमार तांती चाइबासा)