छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां जेठ ने 7 माह की गर्भवती बहू के साथ रेप का प्रयास किया. जब वह इस घिनौनी हरकत में कामयाब नहीं हो सका तो उसने बहू का गला दबाकर हत्या कर दी. गर्भवती महिला का शव घर पर संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मामले की जांच शुरू की.
मृतक महिला के पति पीटर सिंह ने पुलिस को बताया कि जब घटना हुई वह घर पर नहीं था. उसे काम के सिलसिले से एक दिन पहले नागपुर जाना पड़ा था. महिला के शरीर पर खरोंच के कई निशान थे. जिसे देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि महिला के साथ जोर जबरदस्ती की गई है.
पुलिस ने आस-पड़ोस और मृतिका के परिजनों से पूछताछ की. जिसमें पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली. पुलिस का शक महिला के जेठ प्रकाश सिंह पर गया और उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई. प्रकाश ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि बहू को घर पर अकेला देखकर रेप का प्रयास किया था. जिसमें वह कामयाब नहीं हो सका. फिर से डर से बहू का गला दबा किया और मौके से फरार हो गया.
वहीं मृतक महिला के पति पीटर का कहना है कि वह पिता बनने वाला था और अपने काम को आगे बढ़ाने की कोशिश में जुटा था. जिसके चलते उसे कई जगह आना-जाना पड़ता था. उसे इस बात का जरा भी अहसास नहीं थी कि उसका बड़ा भाई ऐसी घिनौनी हरकत को अंजाम देगा.
इस मामले पर सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि मृतका महिला की तीन साल पहले ही शादी हुई थी. परिजनों ने बताया कि महिला गर्भवती थी. शादी के बाद दोनों पति-पत्नी परिवार के साथ ही रहते थे. मृतिका के मायके वालों ने भी अपनी बेटी की हत्या की आशंका जताई थी. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी अपने ससुराल में खुश नहीं थी. 10 दिन पहले वह मायके आई थी. फिर उसका पति उसे ससुराल ले गया.
(इनपुट- मनीष सारण)