scorecardresearch
 

प्रेग्नेंट महिला से रेप, 6 दिन में 3 लोगों का मर्डर, हैवान को मिली ये सजा

शख्स ने 6 दिन में तीन लोगों की हत्या की. इस दौरान उसने एक प्रेग्नेंट महिला से रेप भी किया. रेप के बाद उसकी गला घोंटकर जान ले ली.

Advertisement
X
ट्रिपल मर्डर केस में शख्स को सजा (Photo: WEST MIDLANDS POLICE)
ट्रिपल मर्डर केस में शख्स को सजा (Photo: WEST MIDLANDS POLICE)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रेप के बाद गला घोंटा
  • 6 दिन में तीन लोगों को मार डाला

एक प्रेग्नेंट महिला से रेप और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या करने के वाले शख्स को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई. शख्स को कुल तीन हत्याओं के केस में दोषी पाया गया. जिसके बाद कोर्ट द्वारा उसे ये सजा दी गई. शख्स ने तीनों मर्डर 6 दिनों के अंदर किए थे. 

Advertisement

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, ये मामला ब्रिटेन के West Midlands का है, जहां 39 वर्षीय एंथनी रसेल (Anthony Russell) को रेप और ट्रिपल मर्डर केस में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. रसेल को जूली विलियम्स (58), उनके बेटे डेविड विलियम्स (31) और एक महिला निकोल मैकग्रेगर (31) की हत्याओं के लिए दोषी ठहराया गया. 

रेप-ट्रिपल मर्डर और अब उम्रकैद

Warwick क्राउन कोर्ट में सुनवाई के दौरान एंथनी रसेल को साल 2020 में निकोल मैकग्रेगर के साथ रेप करने का भी दोषी पाया गया. निकोल उस समय 5 महीने की प्रेग्नेंट थी. रेप के बाद रसेल ने निकोल की गला घोंटकर हत्या कर दी थी. सजा सुनाते हुए जज ने कहा कि ये "असाधारण गंभीर" मामला है. तीन हत्याएं हुईं, जो बेहद क्रूर थीं. 

कैसे और क्यों की हत्याएं? 

हाल ही में कोर्ट में सुनवाई के दौरान बताया गया कि जूली विलियम्स ने 23 अक्टूबर 2020 को अपने बेटे डेविड की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके दो दिन बाद जूली की गुमशुदगी की सूचना उसकी बहन ने पुलिस को दी. यानि जूली और डेविड दोनों गायब हो गए. बाद में पुलिस को जूली की लाश मिली. उसके शरीर में 100 ज्यादा चोट के निशान थे. इसके बाद पुलिस को डेविड की भी लाश बरामद हुई. 

Advertisement

इस घटना के बाद लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद एंथनी रसेल शहर से भाग गया. लेमिंगटन शहर पहुंचने के कुछ घंटों बाद उसने निकोल मैकग्रेगर के साथ रेप किया और फिर उसकी हत्या कर दी. कुछ दिनों बाद निकोल की लाश घने जंगलों में पाई गई. उसके शरीर पर चोट के कई निशान थे. ये सब वारदातें एक हफ्ते से भी कम समय में हुई थीं. 

तीनों हत्या के मोटिव को लेकर पुलिस का कहना है कि एंथनी रसेल को गलतफहमी थी कि डेविड का उसकी गर्लफ्रेंड से अफेयर था. इसलिए उसने डेविड की हत्या कर दी. लेकिन जब उसकी मां पुलिस तक पहुंची तो रसेल ने डेविड की मां जूली की भी हत्या कर दी. रसेल ने निकोल की हत्या क्यों की इसके पीछे तर्क दिया कि उसने रेप की करतूत को छिपाने के लिए ऐसा किया. 

Advertisement
Advertisement