देश की राजधानी दिल्ली में सरकारी स्कूल के छात्र ने अपने शिक्षक के ऊपर चाकू से हमला कर दिया. आनन-फानन में स्कूल में मौजूद टीचरों ने घायल को इलाज के लिए बीएल कपूर अस्पताल में भर्ती करा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी छात्र को हिरासत में लेकर मामले की तफ्तीश कर रही है. साथ ही दो अन्य छात्र फरार हैं.
मामला इंद्रपुरी के शहीद अमित वर्मा सर्वोदय विद्यालय का है. स्कूल के टीचरों के मुताबिक, पीड़ित पीटी के टीचर भूदेव तीन महीने पहले ही स्कूल में ज्वाइन किया था. करीब दो हफ्ते पहले भूदेव ने यूनिफॉर्म को लेकर छात्र अभिमन्यु को डांटा था. इसके बाद छात्र ने अपने परिजन को लेकर स्कूल पहुंच गया था. इसके बाद में टीचरों ने दोनों को समझाकर भेज दिया था.
दो छात्रों ने पीछे से पकड़ा, तीसरे ने ताबड़तोड़ चलाए चाकू
बुधवार को भी उसे यूनिफॉर्म को लेकर टोका गया था. इससे नाराज होकर अभिमन्यु ने पीटी टीचर को धमकी दी थी. फिर गुरुवार को चाकू लेकर आया और पहली मंजिल पर घात लगाकर बैठा गया था. इस दौरान जैसे ही भूदेव वॉशरूम के बाहर आए, तो पीछे से दो लड़कों ने उन्हें पकड़ लिया और एक छात्र ने ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद एक छात्र को पकड़ लिया गया, जबकि दो भागने में सफल रहे.
स्कूल में दहशत का माहौल
वारदात के बाद पूरे स्कूल में दहशत का माहौल है. स्कूल के टीचर डरे सहमे हैं. वहीं, टीचर्स एसोसिएशन के लोग इस वारदात से काफी नाराज हैं. टीचर्स एसोसिएशन के लोगों ने एजुकेशन डिपार्टमेंट से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए स्कूल में विरोध प्रदर्शन करने का फैसला लिया है. फिलहाल, आरोपी छात्र को पुलिस हिरासत में लेकर मामले की तफ्तीश में जुटी है.
(रिपोर्ट- आनंद कुमार)