scorecardresearch
 

BPO Employee Rape-Murder: दोषियों को नहीं मिलेगी मौत की सजा, SC ने बरकरार रखा बॉम्बे हाईकोर्ट का फैसला

मार्च 2012 में सत्र न्यायालय ने महिला के अपहरण, बलात्कार और हत्या के लिए दोनों को दोषी ठहराया और मृत्युदंड की सज़ा सुनाई थी. सितंबर 2012 में, उच्च न्यायालय ने सज़ा की पुष्टि की और मई 2015 में सर्वोच्च न्यायालय ने भी फ़ैसले को बरकरार रखा था.

Advertisement
X
सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा है
सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा है

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को बॉम्बे हाईकोर्ट के उस आदेश को बरकरार रखा, जिसमें 2007 के पुणे बीपीओ कर्मचारी सामूहिक बलात्कार और हत्या मामले में दो दोषियों की मौत की सजा को 35 साल की अवधि के लिए आजीवन कारावास में बदल दिया गया था, क्योंकि उन्हें फांसी देने में अत्यधिक देरी हुई थी.

Advertisement

जस्टिस अभय एस ओका, अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली महाराष्ट्र सरकार की अपील को खारिज कर दिया. इस घिनौने कांड के दोषी पुरुषोत्तम बोराटे और प्रदीप कोकड़े को 24 जून, 2019 को फांसी दी जानी थी, लेकिन हाईकोर्ट ने 21 जून, 2019 को कहा था कि अगले आदेश तक फांसी नहीं दी जानी चाहिए.

29 जुलाई, 2019 को उच्च न्यायालय ने दोषियों की मृत्यु वारंट के निष्पादन पर रोक लगाने की याचिका को अनुमति दी थी. उच्च न्यायालय ने कहा था कि उन्हें लगता है कि वर्तमान मामले में मृत्युदंड के निष्पादन में देरी अनुचित और अत्यधिक अनुचित थी. उच्च न्यायालय ने कहा था कि अगर दया याचिकाओं और अंतिम निष्पादन को कुछ तत्परता से निपटाया जाता तो देरी से बचा जा सकता था.

Advertisement

उच्च न्यायालय ने कहा था 'हमें लगता है कि दया याचिकाओं पर कार्रवाई करने में राज्य और केंद्र सरकार दोनों द्वारा अनुचित और अस्पष्ट देरी की गई है. यहां हमें दो दोषियों के मामले पर विचार करना है, जिन्हें फांसी दी जानी है. जब भारत के संविधान के अनुच्छेद 21 (जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार) की सुरक्षा दांव पर होती है तो कार्यपालिका, न्यायालय या राज्यपाल और भारत के राष्ट्रपति एक ही पायदान पर खड़े होते हैं, इस प्रकार, राज्य या केंद्र सरकार के किसी भी अंग द्वारा देरी दोषियों के मौलिक अधिकारों के खिलाफ होगी.' 

हाई कोर्ट के फैसले में कहा गया था, 'यह स्पष्ट है कि मृत्युदंड का वास्तविक निष्पादन राज्य सरकार के हाथों में है. राज्य सरकार को एक तिथि तय करनी होती है और मृत्यु वारंट प्राप्त करना होता है. इस प्रकार, मृत्युदंड के निष्पादन के लिए तिथि निर्धारित करने के लिए सत्र न्यायालय को पत्र लिखना मात्र अनुपालन नहीं माना जा सकता है.'

उच्च न्यायालय ने अपने फैसले में कहा था, 'ऐसी स्थिति में, हम याचिकाकर्ताओं द्वारा जेल में बिताए गए समय को ध्यान में रखते हुए मृत्युदंड को 35 वर्ष की अवधि के लिए आजीवन कारावास में बदलते हैं.'

आपको बता दें कि 1 नवंबर, 2007 को विप्रो बीपीओ की एक 22 वर्षीय कर्मचारी पुणे के एक उपनगर में अपनी रात्रि ड्यूटी के लिए रिपोर्ट करने के लिए कंपनी द्वारा अनुबंधित नियमित कैब में सवार हुई थी. कैब चालक बोराटे, अपने दोस्त कोकाडे के साथ रास्ता बदलकर उसे एक सुनसान जगह पर ले गया, जहां उन्होंने उसके साथ बलात्कार किया और उसके 'दुपट्टे' से उसका गला घोंट दिया था. साथ ही उसकी पहचान छिपाने के लिए उन्होंने उसका चेहरा भी बिगाड़ दिया था.

Advertisement

मार्च 2012 में सत्र न्यायालय ने महिला के अपहरण, बलात्कार और हत्या के लिए दोनों को दोषी ठहराया और मृत्युदंड की सज़ा सुनाई थी. सितंबर 2012 में, उच्च न्यायालय ने सज़ा की पुष्टि की और मई 2015 में सर्वोच्च न्यायालय ने भी फ़ैसले को बरकरार रखा था.

Live TV

Advertisement
Advertisement