महाराष्ट्र के पुणे में रविवार देर रात हुए हिट एंड रन केस में कोर्ट ने आरोपी सिद्धार्थ केंगर को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है. इस हादसे में पुणे पुलिस के कांस्टेबल समाधान कोली की मौत हो गई थी, जबकि बीट मार्शल संजय शिंदे गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
इस मामले में पुणे पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है. हिट एंड रन केस से संबंधित मामले में अब भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 304 भी जोड़ दी गई है. यह हादसा रविवार की रात 2 बजे ओल्ड पुणे-मुंबई राजमार्ग पर हैरिस ब्रिज के नीचे हुआ था. खड़की पुलिस स्टेशन में तैनात दो कांस्टेबल गश्त पर थे.
बीट मार्शल संजय शिंदे और कांस्टेबल समाधान कोली अपनी बाइक से जा रहे थे. उसी वक्त तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी. इस दौरान कांस्टेबल समाधान कोली की मौत हो गई. इस हादसे के बाद ड्राइव कर रहा आरोपी सिद्धार्थ केंगर वहां से अपनी कार तेजी से लेकर फरार हो गया.
इस हादसे के तुरंत बाद लोग घटनास्थल पर पहुंचे. दो कांस्टबलों को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन कोली की मौत हो गई, जबकि शिंदे को चिकित्सकीय देखरेख में रखा गया है. उनकी हालत स्थिर बताई गई है. डीसीपी विजय मगर ने बताया कि घटना में शामिल कार को पता करके जब्त कर लिया गया है.
रविवार को ही मुंबई में एक चर्चित हिट एंड रन केस हुआ है. यहां शिवसेना के एक नेता के बेटे ने अपनी बीएमडब्ल्यू कार से स्कूटी सवार एक महिला को रौंद दिया. इस हादसे में महिला के पति को भी गंभीर चोट आई है. लेकिन महिला की मौत गई है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पालघर जिले के शिवसेना नेता राजेश शाह के बेटे मिहिर शाह ने रविवार की सुबह अपनी बीएमडब्ल्यू कार से मुंबई के वर्ली इलाके में कावेरी नखवा (45) को टक्कर मार दी और उनके पति प्रदीप नखवा को घायल कर दिया. कार महिला को 2 किलोमीटर तक घसीटती हुई ले गई.
इस हादसे के बाद मिहिर शाह बांद्रा-वर्ली सी लिंक की ओर भाग गया. कार में उसके बगल में बैठे उसके ड्राइवर राजर्षि बिदावत को बांद्रा के कलानगर में छोड़ दिया. बीएमडब्ल्यू कार का रजिस्ट्रेशन मिहिर के पिता राजेश शाह के नाम पर है. पुलिस ने उन्हें रविवार को ही गिरफ्तार किया था, लेकिन अभी जमानत पर हैं.