पुणे के जेजुरी तीर्थक्षेत्र के पास अंबोडी गांव में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. यहां एक नवजात को जिंदा जमीन में दफनाने की कोशिश की गई. बच्चे की रोने की आवाज सुनकर गांव के लोग वहां पहुंचे जिसके बाद बच्चे को बचाया जा सका.
मामला बुधवार शाम का है. अंबोडी गांव के पास गांव वालों ने खेत में दो युवकों को गड्डा खोदते हुए देखा. गांव वालों को बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी जिसके बाद आसपास के लोगों को शक हुआ. जैसे ही गांव वाले युवकों की ओर भागे, दोनों युवक स्कूटी लेकर फरार हो गए.
मामले की जांच कर रहे अधिकारी डीएस हाक्के ने बताया कि नवजात को कुछ समय निजी हॉस्पिटल में इलाज के बाद पुणे के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाएगा. फिलहाल बच्चे की अज्ञात मां और स्कूटी सवार उन दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.