scorecardresearch
 

पत्नी से परेशान कारोबारी ने दी जान, वीडियो में बताई दर्दनाक दास्तान... दिल्ली के 'अतुल सुभाष' की कहानी

साल 2024 के आखिरी महीने में अतुल सुभाष की खुदकुशी के मामले ने पूरे देश को हिला दिया था. पत्नी और ससुराल वालों से परेशान अतुल ने जाते-जाते अपना एक ऐसा वीडियो शूट किया, जिसमें उसने सिस्टम की कमियों को पूरी तरह से उजागर कर दिया. तब लगा था कि शायद अतुल की मौत से कुछ बदलेगा

Advertisement
X
दिल्ली के कारोबारी पुनीत खुराना ने खुद को खत्म कर लिया.
दिल्ली के कारोबारी पुनीत खुराना ने खुद को खत्म कर लिया.

साल 2024 के आखिरी महीने में अतुल सुभाष की खुदकुशी के मामले ने पूरे देश को हिला दिया था. पत्नी और ससुराल वालों से परेशान अतुल ने जाते-जाते अपना एक ऐसा वीडियो शूट किया, जिसमें उसने सिस्टम की कमियों को पूरी तरह से उजागर कर दिया. तब लगा था कि शायद अतुल की मौत से कुछ बदलेगा. लेकिन अभी महीने भर का वक्त भी नहीं गुजरा कि दिल्ली के एक कारोबारी ने ठीक अतुल की तरह ही सुसाइड का रास्ता चुन लिया. इत्तेफाक से दिल्ली के इस 'अतुल सुभाष' ने भी सिस्टम की बखिया उधेड़ कर रख दी.

Advertisement

पहले मामला बेंगलुरु का था, जहां अतुल ने जान दी थी, अब मामला दिल्ली का है. यहां कारोबारी पुनीत खुराना ने खुद को खत्म कर लिया. ठीक अतुल की तरह ही पुनीत ने भी ना सिर्फ अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर संगीन इल्ज़ाम लगाए, बल्कि जाते-जाते उसने भी करीब एक घंटे का सुसाइड वीडियो बना कर अपने दिल की बात पूरी दुनिया से कही है. पुनीत और उसकी पत्नी मनिका के बीच आखिर ऐसा क्या विवाद था? क्यों पुनीत और मनिका के दरम्यान अक्सर लड़ाई झगड़े होते थे? दोनों आपसी रजामंदी से तलाक भी लेना चाहते थे.

लेकिन इसके बावजूद आखिर वो कौन सी बात थी, जो एकाएक इतनी बिगड़ गई कि पुनीत को खुदकुशी ही करनी पड़ गई? इन तमाम सवालों की तह तक जाने की कोशिश करेंगे, तो आइए शुरूआत दोनों की शादी से करते हैं. पुनीत खुराना और मनिका पाहवा की शादी साल 2016 में हुई थी. दोनों ने मिल कर एक कैफे की शुरुआत की, लेकिन दो साल के अंदर ही दोनों के बीच झगड़े होने लगे. दोनों तलाक लेना चाहते थे. इससे पहले कि तलाक हो पाता, पुनीत ने जान दे दी. आखिरी बार 30 दिसंबर को दोनों के बीच 15 मिनट तक बातचीत हुई थी. 

Advertisement

atul subhash

इसके अगले दिन यानी 31 दिसंबर को पुनीत ने मॉडल टाउन के अपने घर में फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली. इससे पहले 59 मिनट का एक वीडियो रिकॉर्ड किया. बेटे की मौत के बाद पुनीत के घर वालों ने अपनी बहू मनिका और उसके घर वालों पर कई संगीन इल्ज़ाम लगाए हैं. पुनीत के घर वाले यानी खुराना परिवार का कहना है कि मनिका ने तलाक के मामले में कोर्ट की शर्तों के अलावा भी 5 मांगें रखी थी. इसमें हर महीने वकील की 70 हज़ार रुपये की फीस भी शामिल थी. यहां तक कि मनिका ने झूठे मुकदमे दर्ज करवाने की धमकी भी दी थी.

पुनीत की मौत से एक रोज़ पहले यानी 30 दिसंबर को मनिका ने एक पोस्ट भी किया था, जिसमें उसने लिखा था कि वो एक टॉक्सिक रिलेशन में थी, लेकिन अब उससे आज़ाद हो गई है. हालांकि खुराना परिवार का कहना है कि ये सबकुछ ध्यान भटकाने की साज़िश है. पुनीत के घर वालों ने अब अपने बेटे की मौत के बाद पुलिस को इस केस से जुड़े कई सबूत सौंपे हैं, जिनमें उनके बेटे और बहू यानी पुनीत और मनिका के बीच हुआ वो आखिरी फोन कॉल की रिकॉर्डिंग भी शामिल है. इस रिकॉर्डिंग से साफ है कि दोनों के बीच रिश्ते बहुत खराब थे.

Advertisement

atul subhash

इतना ही नहीं विवाहेत्तर संबंध और कारोबारी लेन-देन का मामला भी बेहद बदतर हो चुका था. साफ है दोनों के बीच रिश्ते बहुत तल्ख हो चुके थे और इसी तल्खी ने आखिरकार पुनीत की जान ले ली. पुनीत ने अगले रोज़ अपने कमरे में फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली. लेकिन खुदकुशी करने से पहले उसने जो वीडियो बनाया, उस वीडियो का मजमून भी काफी हद तक अतुल सुभाष के वीडियो से मिलता है. पुनीत ने कहा कि वो आत्महत्या करने जा रहा है, क्योंकि उसके ससुराल वाले और उसकी पत्नी उसे बहुत प्रताड़ित कर रहे हैं.

पुनीत ने आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी देने की बात कही, लेकिन साथ ही कहा कि उसके ससुराल वाले उस पर नई शर्तों के साथ दबाव बना रहे हैं, जो उसके दायरे से बाहर हैं. वे और 10 लाख रुपए मांग रहे हैं. अब इस वारदात के बाद दिल्ली पुलिस मामले की एनक्वायरी कर रही है, हालांकि पुलिस ने इस सिलसिले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है, क्योंकि अब तक की तफ्तीश में पुनीत को खुदकुशी के लिए उकसाने का कोई सबूत सामने नहीं आया है. पुलिस की मानें तो दोनों परिवारों के बीच पैसों की लेन-देन का विवाद चला आ रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement