scorecardresearch
 

हरदा: पोलियो की दवा पिलाने के बहाने महिला ने बच्ची को दिया था जहर, आजीवन कारावास की सजा

हरदा कोर्ट ने हत्या के मामले में एक महिला को अजीवन कारावास की सजा सुनाई है. तीन साल पहले आरोपी महिला ने अपने प्रेमी की तीन साल की बेटी को पोलियो की दवा पिलाने के बहाने जहर पिलाकर मार दिया था.

Advertisement
X
जिला एंव सत्र न्यायालय हरदा (फाइल फोटो)
जिला एंव सत्र न्यायालय हरदा (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महिला को अजीवन कारावास की सजा
  • प्रेमी की 3 साल की बच्ची को दिया था जहर

मध्य प्रदेश के हरदा जिले में तीन साल की मासूम बच्ची की हत्या के मामले में कोर्ट ने एक महिला को अजीवन कारावास की सजा सुनाई है. आरोपी महिला ने इस हत्या को इसलिए अंजाम दिया था क्योंकि उसके प्रेमी ने करीब डेढ़ साल से उसके साथ बात करना बंद कर दी थी. फिर महिला ने बदला लेने की ठानी और एक युवती की मदद से अपने प्रेमी के घर गई और प्रेमी की बच्ची को पोलियो की दवा पिलाने के बहाने तीन साल की मासूम को जहर पिला कर हत्या कर दी थी. 

Advertisement

बता दें, यह मामला तीन साल पुराना है आरोपी महिला ने अपने प्रेमी मुकेश की तीन साल की मासूम बच्ची को जहर पिलाकर मार दिया था. महिला की नाराजगी इस बात से थी कि उसका प्रेमी मुकेश ने उससे बात करना बंद कर दी थी. प्रेमी से बदला लेने के लिए आरोपी महिला ने एक महिला की सहायता लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बनकर प्रेमी के घर जाकर उसकी बच्ची को पोलियों की दवा के नाम पर जहर देकर मार दिया था. 

पोलियो की दवा के बहाने बच्ची को दिया था जहर 

इस मामले में अतिरिक्त लोक अभियोजक (एजीपी) प्रवीण सोनी ने बताया कि यह मामला 20 दिसंबर 2017 का है. खिरकिया के सांवलीखेड़ा के रहने वाले सुभद्रा पति अशोक उइके के खिलाफ मासूम को जहर देकर मारने का आरोप सिद्ध हुआ.अभियुक्ता सुभद्रा और मृतक मासूम बच्ची का पिता मुकेश पहले पड़ोसी हुआ करते थे. जिसकी वजह से दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए. घटना से डेढ़ साल पहले से मुकेश ने महिला से बात करना बंद कर दिया था. बस यही बात आरोपी महिला को नगवार गुजरी और उसने बदला लेने की ठान ली. 

Advertisement
 एजीपी,  प्रवीण सोनी
एजीपी, प्रवीण सोनी

कोर्ट ने महिला को दी अजीवन कारावास की सजा 

पुलिस ने सुभद्रा और उसकी साथ पल्लवी के खिलाफ मामला दर्ज किया था. कोर्ट में आरोपी सुभद्रा को दोषी मानते हुए और गुनाह की गंभीरता को देखते हुए आजीवन कारावास के साथ पांच हजार रुपये का अर्थदंड से भी दंडित किया. 

Advertisement
Advertisement