scorecardresearch
 

हत्या का आरोप, पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश... और एनकाउंटर में मारा गया ये कुख्यात गैंगस्टर

स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक गैंगस्टर मारा गया. मृतक अपराधी और उसका साथी हत्या के मामले में आरोपी हैं. मारे गए गैंगस्टर की शिनाख्त गुरशरण के तौर पर हुई है. जबकि उसके फरार साथी की पहचान पारस के तौर पर की गई है.

Advertisement
X
पुलिस एनकाउंटर में गैंगस्टर मारा गया (सांकेतिक फोटो- Meta AI)
पुलिस एनकाउंटर में गैंगस्टर मारा गया (सांकेतिक फोटो- Meta AI)

पंजाब के अमृतसर में एक कुख्यात गैंगस्टर पुलिस एनकाउंटर के दौरान मारा गया. ये एनकाउंटर उस वक्त हुआ जब गैंगस्टर और उसका एक साथी पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान गैंगस्टर का साथी भागने में कामयाब हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

Advertisement

स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक गैंगस्टर मारा गया. मृतक अपराधी और उसका साथी हत्या के मामले में आरोपी हैं. मारे गए गैंगस्टर की शिनाख्त गुरशरण के तौर पर हुई है. जबकि उसके फरार साथी की पहचान पारस के तौर पर की गई है.

पुलिस ने बताया कि गैंगस्टर गुरशरण और पारस को कुछ सामान बरामद करने के लिए पुलिस जिले में एक जगह लेकर गई थी, तभी अचानक दोनों बदमाशों ने झाड़ियों में छिपाई गई बंदूकें उठाईं और भागने की कोशिश करने लगे. इसी दौरान उन्होंने अमृतसर ग्रामीण पुलिस के कर्मियों पर गोलियां चलाईं.

जब पुलिस कर्मियों ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, तो गैंगस्टर गुरशरण मारा गया, जबकि उसका साथी पारस नदी में कूदकर भागने में सफल रहा. पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसे पकड़ने के लिए तलाश जारी है.

Advertisement

पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) सतिंदर सिंह ने एक बयान में कहा कि गैंगस्टरों को उस स्थान पर लाया गया था, जहां उन्होंने पुलिस के सामने किए गए खुलासे के अनुसार हथियार छिपाए थे.

हालांकि, दोनों गैंगस्टरों ने अचानक पुलिस अधिकारियों को धक्का दिया और भाग गए. उन्होंने बताया कि झाड़ियों के पीछे छिपाए गए अपने हथियारों को अपने कब्जे में लेने के बाद उन्होंने पुलिस पार्टी पर गोलियां चलाईं. डीआईजी ने बताया कि आरोपी हत्या सहित विभिन्न आपराधिक मामलों में गिरफ्तार किए गए थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement