scorecardresearch
 

बच्चे को अस्पताल ले जा रहे परिवार पर नकाबपोश बदमाशों ने किया हमला, एक की कर दी हत्या

पंजाब के फरीदकोट (Punjab Faridkot) के कोटकापुरा इलाके में दो लोग और एक महिला अपने 4 साल के बच्चे को डॉक्टर के पास लेकर शहर जा रहे थे, तभी तेजधार हथियारों से लैस कुछ नकाबपोश बदमाशों (Miscreants) ने हमला कर दिया. एक को जान से मार दिया. पुलिस के हाथ अभी खाली हैं. अज्ञात लोगों पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement
X
बदमाशों ने कर दी एक शख्स की हत्या. (Representational image)
बदमाशों ने कर दी एक शख्स की हत्या. (Representational image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पंजाब के फरीदकोट जिले की घटना
  • पुलिस अज्ञात लोगों पर दर्ज किया केस

पंजाब के फरीदकोट जिले (Punjab Faridkot) के कोटकापुरा के गांव में एक परिवार के कुछ लोग 4 साल के बच्चे को दवाई दिलाने जा रहे थे. रात के करीब 10:30 बजे कुछ नकाबपोश लुटेरों (Mscreants) ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया. इनमें एक शख्स की जान चली गई. वहीं महिला सहित दो लोग घायल हो गए. महिला को फरीदकोट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों पर धारा 302 के तहत केस दर्ज किया है.

Advertisement

सुल्तानपुर में SSP आवास के पास होटल कारोबारी को मारी गोली, 15 हजार रुपये लूटे

इस मामले में डीएसपी रमनदीप सिंह ने बताया के हत्या का मामला दर्ज किया गया है. बदमाशों को ढूंढ़ने की कोशिश की जा रही है. वारदात की असल वजह का पता नहीं चल पाया है. छानबीन कर रहे हैं. घटना में 40 वर्षीय अंग्रेज सिंह की मौत हो गई है. दो लोग जख्मी हैं. हमारी टीम काम कर रही है, जल्द दोषियों को पकड़ लिया जाएगा. 

वहीं मृतक रिश्तेदार ने कहा कि कल रात 10:30 बजे बीमार बच्चे को शहर लेकर जा रहे थे, तभी बदमाशों ने तलवार और चाकू से हमला कर दिया, जिसमें अंग्रेज सिंह की मौत हो गई. बाकी दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं. कोटकपुरा के आम आदमी पार्टी के विधायक और पंजाब के स्पीकर को भी मामले की सूचना दी है.

Advertisement
Advertisement