scorecardresearch
 

Sangrur: 20 लाख के कर्ज से परेशान किसान ने पिया जहर, फिर पत्नी ने उठाया ये कदम

पंजाब में एक किसान ने कर्ज से परेशान होकर जहर पीकर सुसाइड कर लिया. यह सदमा उसकी पत्नी नहीं झेल पाई उसने भी वही जहर पीकर सुसाइड कर लिया. बताया जा रहा है कि किसान पर करीब 20 लाख रुपये का कर्ज था.

Advertisement
X
किसान दंपति ने की खुदकुशी (फोटो आजतक)
किसान दंपति ने की खुदकुशी (फोटो आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • किसान ने कर्ज से परेशान होकर की खुदकुशी
  • किसान पर 20 लाख रुपयों का कर्ज था
  • संगरूर के गांव लोहा खेड़ा का है मामला

पंजाब में एक किसान ने कर्ज से परेशान होकर जहर पीकर सुसाइड कर लिया. यह सदमा उसकी पत्नी नहीं झेल पाई उसने भी वही जहर पीकर अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि किसान पर करीब 20 लाख रुपयों का कर्ज था. जिससे वह परेशान रहता था.

किसान पर 20 लाख का कर्ज था 

Advertisement

मामला संगरूर के गांव लोहा खेड़ा का है. जहां कर्ज से परेशान जगमेल सिंह ने पहले जहरीली दवाई पीकर खुदकुशी कर ली जब इसकी सूचना पत्नी को लगी तो उसने भी वही दवाई पीकर सुसाइड कर लिया. जगमेल के पास 3 एकड़ जमीन थी. जिसमें से उसने 1 एकड़ जमीन बेच दी थी. उसने पिछले साल बेटी की शादी की थी और एक मकान भी बनाया था.

किसान पर बैंक और लोगों का करीब 20 लाख रुपए का कर्ज था. जिसके चलते वह परेशान रहता था. घर में तीन लोग थे. बेटी की शादी हो चुकी थी, लेकिन अब पति-पत्नी की मौत के बाद 20 साल का बेटा रह गया है.  

माता-पिता ने कर्ज के चलते आत्महत्या की 

बेटे ने बताया कि घटना के समय वह घर पर नहीं था. उसके माता-पिता ने कर्ज के चलते आत्महत्या कर ली. उन्होंने बहन की शादी की थी और एक मकान बनाया था और हमारे पास 3 एकड़ जमीन थी. उसमें से एक एकड़ जमीन बेच दी थी. जिसके बाद वह काफी परेशान थे. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि लोहा खेड़ा गांव में पति-पत्नी ने आत्महत्या कर ली है. जिस पर मामला दर्ज कर लिया है. मृतक ने पिछले साल बेटी की शादी की थी. एक मकान भी बनाया था. वे कर्ज के चलते परेशान थे. इसलिए उन्होंने आत्महत्या की.

Advertisement
Advertisement