scorecardresearch
 

पंजाब: मोहाली में पुलिस और भुप्पी राणा गैंग के बदमाशों की मुठभेड़, एक जख्मी

मोहाली के जीरकपुर के बलटाना में भुप्पी राणा गैंग के दो गैंगस्टर होटल मालिक के पास वसूली करने के लिए आए हुए थे. इसी दौरान उन्होंने पुलिसवालों के ऊपर गोली चला दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक गैंगस्टर को गोली लगी है.

Advertisement
X
पुलिस की भुप्पी राणा गैंग के बदमाशों के साथ मुठभेड़ (सांकेतिक फोटो)
पुलिस की भुप्पी राणा गैंग के बदमाशों के साथ मुठभेड़ (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भुप्पी राणा गैंग के साथ पुलिस की मुठभेड़
  • पुलिस की फायरिंग में एक बदमाश घायल

पंजाब के मोहाली में पुलिस और भुप्पी राणा गैंग के दो गैंगस्टरों के साथ मुठभेड़ हुई है. जीरकपुर में गैंगस्टरों ने पुलिसकर्मियों के ऊपर फायरिंग की थी, जिसके बाद जवाबी फायरिंग में एक बदमाश जख्मी हो गया है. वहीं पुलिसकर्मियों को भी गोली लगने की खबर है. 

Advertisement

मोहाली के जीरकपुर के बलटाना में भुप्पी राणा गैंग के दो गैंगस्टर होटल मालिक के पास वसूली करने के लिए आए हुए थे. इसी दौरान उन्होंने पुलिसवालों के ऊपर गोली चला दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक गैंगस्टर को गोली लगी है. बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. 

मूसेवाला केस में हुई थी भुप्पी राणा की एंट्री! 

बीते दिनों भुप्पी राणा गैंग तब चर्चा में आई थी जब उसने ऐलान किया था कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला मर्डर के हत्यारों की जानकारी देने वालों को वह पांच लाख रुपये का इनाम देंगे. साथ ही गैंगस्टर भुप्पी राणा ने कहा था कि मूसेवाला की मौत का बदला लिया जाएगा. भुप्पी राणा ने धमकी दी है कि जिसने भी सिद्धू मूसेवाला की हत्या में साथ दिया है वह एक-एक करके उन सब को मार देंगे.  

Advertisement

पंजाब-हरियाणा में एक्टिव है गैंग

भुप्पी राणा गैंग के सदस्य हरियाणा और पंजाब के कई जिलों में सक्रिय हैं. ये जबरन वसूली, लूट और सुपारी लेकर हत्या करने की वारदात को अंजाम देते हैं. बताया जाता है कि भुप्पी राणा अभी हरियाणा की किसी जेल में बंद है. सुरक्षा की वजह से उसका अलग-अलग जेल में ट्रांसफर कर दिया जाता है.  

 

Advertisement
Advertisement