scorecardresearch
 

बिहार: जिस्मफरोशी का धंधा करने वालों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक युवती को दी नई 'जिंदगी'

पूर्णिया में देह व्यापार करने वालों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की और युवती को मुक्त कराया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रौटा थाना क्षेत्र में गैरकानूनी धंधा चल रहा है.

Advertisement
X
जिस्मफरोशी का धंधा करने वालों पर पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन (फोटो-आजतक)
जिस्मफरोशी का धंधा करने वालों पर पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन (फोटो-आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पूर्णिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई
  • देह व्यापार करने वालों को पकड़ा
  • एक युवती को पुलिस ने मुक्त कराया

बिहार के पूर्णिया में पुलिस ने देह व्यापार का धंधा करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है. बंगाल सीमा से लगे रौटा में चल रहे कई गैर-कानूनी कामों के बारे में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद छापेमारी कर पुलिस ने एक युवती को मुक्त कराया. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद गुनहगारों में खौफ पैदा हो गया है. 

Advertisement

बायसी अनुमंडल अंतर्गत रौटा थाना क्षेत्र में चल रहे जिस्मफरोशी के गोरखधंधे की भनक लगते ही पुलिस हरकत में आई और गुप्त सूचना के आधार पर इलाके में जगह-जगह छापेमारी की गई और युवती को देह व्यापार में से मुक्त कराया. 

इस मामले पर डीएसपी सह बायसी थाना अध्यक्ष आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर स्पेशल टीम गठन कर एक घंटे के अंदर ही एक युवती को जिस्मफरोशी के धंधे से मुक्त कराया गया. साथ ही जिस्मफरोशी के सिंडिकेट में शामिल एक युवती को गिरफ्तार किया गया है.  

डीएसपी आदित्य कुमार के स्पेशल टीम में सह बायसी थाना अध्यक्ष आनंद मोहन गुप्ता अमौर थाना अध्यक्ष राजीव आजाद रोटा थाना अध्यक्ष जितेंद्र राणा शामिल थे. इस मामले पर स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस्मफरोशी का यह अड्डा कोई नया नहीं बल्कि काफी दिनों से चल रहा है. इसके तार पश्चिम बंगाल से जुड़े हैं. 

Advertisement

(इनपुट-  प्रफुल्ल झा)

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement