लखनऊ पुलिस ने गाजीपुर इलाके से आठ ऐसे ठगों को गिरफ्तार किया है जो दुनिया की सबसे कीमती धातु कैलिफोर्नियम का सौदा कर रहे थे. इनके पास से पुलिस को 340 ग्राम काले रंग का चमकीला पत्थर मिला है जिसे अभी के लिए कैलिफोर्नियम माना जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने बरामद टुकड़े की जांच के लिए आईआईटी कानपुर से संपर्क किया है.
रेडियोएक्टिव एलिमेंट का कर रहे थे सौदा
भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर समेत दुनिया भर के एटमिक सेंटर में प्रयोग की जाने वाली सबसे कीमती रेडियोएक्टिव एलिमेंट कैलिफोर्नियम की कीमत काफी ज्यादा है. लखनऊ पुलिस ने इसी बेशकीमती कैलिफोर्नियम का सौदा करने वाले 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 340 ग्राम कैलिफोर्नियम बरामद हुआ है.
लखनऊ पुलिस की मानें तो गिरफ्तार पश्चिम बंगाल का रहने वाला अभिषेक चक्रवर्ती इस गैंग का मास्टरमाइंड है. जिसने सोशल मीडिया पर एंटीक आइटम को खरीदने बेचने के लिए एक ग्रुप बना रखा था. पकड़े गए महेश कुमार और रवि इस बरामद सामान को लेकर आए थे और बस्ती के रहने वाले हरीश चौधरी, रमेश तिवारी और श्यामसुंदर इसे 10 लाख रुपए में खरीदने आए थे. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में अभिषेक चक्रवर्ती समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं उस टुकड़े की जांच के लिए आईआईटी कानपुर को सैंपल भेज दिया गया है.
आठ ठग हो गए गिरफ्तार
पुलिस को शक है कि जो गैंग कैलिफोर्नियम जैसी बेशकीमती धातु का सौदा कर रहा था, वो इससे पहले भी ऐसे सामानों की अवैध तरीके से खरीद-फरोख्त कर चुका है. फिलहाल आईआईटी कानपुर से जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही पुष्टि हो पाएगी कि बरामद धातु कैलिफोर्नियम है या फिर कोई ठगी के लिए नकली पत्थर.
वैसे इससे पहले भी ऐसे कई केस देखने को मिले हैं और देश के कई हिस्सों में इसी तरह से जरूरी वस्तुओं की अवैध तरीके से खरीद-फरोख्त की जाती है. लेकिन इस केस में इतना अलग जरूर रहा है कि पुलिस की तरफ से समय रहते कार्रवाई की गई और आठ लोग गिरफ्तार भी हो गए.
क्लिक करें- अलीगढ़ः 19 साल बाद पकड़ा गया 2 हत्याओं का आरोपी, पुलिस टीम को मिलेगा इनाम
वैसे अगर वो कीमती धातु कैलिफोर्नियम ही निकली, तो पुलिस के सामने सवाल तो ये भी आएगा कि उस गैंग को ऐसी बेशकीमती वस्तु कहां से मिली, किसके जरिए इसे सप्लाई किया गया. वहीं अगर ये कोई नकली पत्थर निकला, तो भी इसे धोखाधड़ी का एक गंभीर मामला माना जाएगा.
(रिपोर्ट- संतोष कुमार)