scorecardresearch
 

रागिनी तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज, किसानों को आंदोलन खत्म करने की दी थी चेतावनी

रागिनी तिवारी ने कहा था कि अगर 16 दिसंबर तक सरकार किसान आंदोलन को हटाती नहीं है, तो 17 दिसंबर को फिर ज़ाफराबाद बनेगा.   

Advertisement
X
रागिनी तिवारी के खिलाफ केस दर्ज
रागिनी तिवारी के खिलाफ केस दर्ज
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रागिनी तिवारी के खिलाफ जाफराबाद थाने में मामला दर्ज
  • किसानों को आंदोलन खत्म करने की दी थी चेतावनी
  • आईपीसी की धारा 153 के तहत मामला दर्ज

दिल्ली पुलिस ने रागिनी तिवारी उर्फ जानकी बहन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. यह एफआईआर सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान देने को लेकर की गई है. रागिनी तिवारी पर आरोप है कि उन्होंने आंदोलनरत किसानों के खिलाफ भड़काने वाले बयान दिए थे. इससे संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था. वीडियो वायरल होने के बाद नॉर्थ ईस्ट दिल्ली की पुलिस ने इस मामले में जांच के आदेश दिए थे.

Advertisement

जांच के बाद दिल्ली के जाफराबाद थाने में रागिनी तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. यह मामला आईपीसी की धारा 153 के तहत दर्ज किया गया है.  

रागिनी तिवारी के खिलाफ इससे पहले भी भड़काऊ बयान देने के आरोप लगे हैं. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के दंगों में और दंगों के दौरान उन्होंने कई भड़काऊ भाषण दिए थे जिसकी वीडियो भी वायरल हुए थे. 

क्या है मामला?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला किसान आंदोलन को खत्म करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार को चेतावनी दे रही है. कह रही है कि अगर 16 दिसंबर तक सरकार किसान आंदोलन को हटाती नहीं है, तो 17 को फिर ज़ाफराबाद बनेगा.   

देखें: आजतक LIVE TV

वीडियो में क्या कहा है रागिनी तिवारी ने?

Advertisement

मुझे लोग जानकी तिवारी कहते हैं. किसान आंदोलन जो दिल्ली में हो रहा है और किसान आंदोलन के आड़ में शरजील इमाम और उमर खालिद जैसे देशद्रोहियों और गद्दारों के रिहाई की जो साजिश चल रही है और गद्दारों का जो साथ दिया जा रहा है किसान आंदोलन में. हम गांधी के बंदर नहीं बन सकते, आंख बंदकर के नहीं देख सकते ऐसे साजिश को… मुझे नहीं मतलब है केंद्र सरकार और राज्य सरकार से. अभी छठ पूजा में कोरोना हो रहा था. छठ पूजा हमारी रोक दी गई. और किसान आंदोलन में कोरोना नहीं हो रहा है? मैं गांधी की बंदर महिला नहीं हूं, 16 तारीख तक अगर सरकार किसान आंदोलन को हटाती नहीं है, किसान आंदोलन से निपटती नहीं है, तो 17 को फिर ज़ाफराबाद बनेगा. और रागिनी तिवारी फिर रोड खाली कराएगी और आंदोलन बंद कराएगी और इसकी पूरी जिम्मेदारी केंद्र सरकार और राज्य सरकार की होगी. 

हे भारत के राष्टवादियों… इस राजनीति को समझिए, हां प्रदर्शन करके अपना अधिकार मांगने का सबको हक है. पर उस आड़ में उमर खालिद और  शरजील जैसे गद्दारों को छुड़ाने की बात, खालिस्तान बनाने की मांग करना, अरे विधर्मियों तुम जानते हो, तुम्हारी साजिश को मैं नहीं समझ रही हूं. रुचि बहन, दिव्या बहन, अंजलि बहन समेत जानकी धाम की मैं सारी बहनों को कह रही हूं कि 17 तारीख को तैयारी करिए. अगर किसान आंदोलन से सरकार मुक्त नहीं कराती है दिल्ली को, तो फिर से जाफराबाद रागिनी तिवारी बनाएगी. और जो होगा, उसकी जिम्मेदार केंद्र और राज्य सरकार होगी. दिल्ली पुलिस होगी. जय श्री राम. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement