scorecardresearch
 

Gaya: वन माफिया के ठिकानों पर छापा, तीन आरा मशीनें जब्त

बिहार-झारखंड राज्य की सीमा पर व​न विभाग ने फॉरेस्ट माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. वन विभाग की टीम ने अवैध रूप से चल रहीं तीन आरा मशीनों के ठिकाने पर छापामार कार्रवाई करते हुए मशीनों को जब्त कर लिया है.

Advertisement
X
व​न विभाग ने फॉरेस्ट माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की (फोटो आजतक)
व​न विभाग ने फॉरेस्ट माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की (फोटो आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिहार-झारखंड की सीमा पर हुई कार्रवाई
  • 18 लाख रुपये की लकड़ी हुई बरामद

बिहार-झारखंड राज्य की सीमा पर व​न विभाग ने फॉरेस्ट माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. वन विभाग की टीम ने अवैध रूप से चल रहीं तीन आरा मशीनों के ठिकाने पर छापामारी करते हुए मशीनों को जब्त कर लिया है. इस कार्रवाई के बाद फॉरेस्ट माफिया के होश उड़े हुए हैं. 

Advertisement

बिहार-झारखंड राज्य की सीमा पर सलैया थाना क्षेत्र में अवैध रूप से आरा मशीनों के चलने की सूचना थी. सूचना के बाद ​वन विभाग की टीम ने रविवार को यहां छापेमारी की. तीन ठिकानों से तीन आरा मशीनों को जब्त कर रेंजर कार्यालय इमामगंज लाया गया. 

फॉरेस्ट माफिया के खिलाफ बड़ा एक्शन 

इस संबंध में डीएफओ अभिषेक कुमार ने बताया कि बिहार राज्य के गया और झारखंड राज्य के पलामू जिला के वन अधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. 

देखें: आजतक LIVE TV

डीएफओ ने बताया कि सलैया गांव से एक और पकरी गांव से दो आरा मशीन उखाड़ी गई हैं. यहां से 18 लाख कीमत की लकड़ी भी बरामद की गई है. डीएफओ ने बताया कि राज्य सरकार जल जीवन हरियाली व पर्यावरण बचाने के लिए बड़े पैमाने पर पेड़ लगाने की योजना चला रही है. उन्होंने बताया कि जलजीवन हरियाली, पर्यावरण और जंगल बचाने के लिए आगे भी कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान झारखंड के पलामू के डीएफओ राहुल कुमार, स्थानीय रेंजर सतेन्द्र भी मौजूद रहे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement