scorecardresearch
 

Raipur: शादी में डांस के वक्त टच हुआ हाथ, टोकने वाले की 3 भाइयों ने मिलकर कर दी हत्या

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur Chhattisgarh capital) में एक शादी समारोह का आयोजन किया जा रहा था. इसमें डांस (Dance) करते समय एक युवक का हाथ शादी में शामिल अन्य तीन युवकों के हाथ से टकरा गया. इसी को लेकर युवकों ने नाराज होकर चाकू मारकर हत्या (Murder) कर दी.

Advertisement
X
शादी में नाच रहे युवक का हाथ लगा तो चाकू मारकर ले ली जान. (Representative image)
शादी में नाच रहे युवक का हाथ लगा तो चाकू मारकर ले ली जान. (Representative image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रायपुर के राजा तालाब इलाके की घटना
  • तनाव में बदल गया खुशियों का माहौल

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur capital of Chhattisgarh) में एक शादी में गए युवक को क्या पता था कि वो जिंदगी की आखिरी दावत में शामिल हो रहा है. खुशियों का माहौल कुछ आपराधिक किस्म के मेहमानों की वजह से तनाव में बदल गया. बीच कार्यक्रम में एक युवक की बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, घटना में रायपुर के राजा तालाब इलाके में रहने वाले फारुख नाम के युवक की हत्या की गई है. घटना को अंजाम देने वाले तीन सगे भाई हैं, इनमें एक नाबालिग है. तीनों को पुलिस ने पकड़ लिया है.

डांस करने के समय हो गया था विवाद

यह घटना बैजनाथ पारा के गर्ल्स स्कूल मैदान में आयोजित शादी कार्यक्रम में हुई. एडिशनल SP तारकेश्वर पटेल ने कहा कि शादी में लड़के वालों की तरफ से फारुख दावत में शरीक होने पहुंचा था. वहीं लड़की वालों की ओर से शादी में 22 वर्षीय मो. इफ़्तिख़ार, उसका छोटा भाई 19 वर्षीय अहमद रजा और सबसे छोटा भाई जो अभी नाबालिग है, शामिल था.

उन्होंने कहा कि शादी में ये तीनों लोगों को हाथ पैर मारकर डांस कर रहे थे. फारुख भी डांस कर रहा था. उसने तीनों को हाथ पैर मारकर डांस करने के लिए टोका तो तीनों तैश में आ गए. बस इसी बात पर तीनों भाइयों ने फारुख के सीने में चाकू घुसा दिया. फारुख की इससे मौत हो गई.

Advertisement

रिपोर्ट: महेंद्र नामदेव

Advertisement
Advertisement