scorecardresearch
 

राजस्थान: लव मैरिज से नाराज परिजनों ने बेटी की सास को मारी गोली

राजस्थान के महेंद्रगढ़ (Mahendragarh of Rajasthan) में एक युवती ने लव मैरिज की थी. उसके परिजन इस शादी से नाराज थे. इसी को लेकर युवती के परिजन युवती की ससुराल पहुंचे. वहां से युवती को ले जाने लगे तो युवती की सास ने इसका विरोध किया. इसके बाद उन्होंने गोली चला दी, जो युवती की सास को लगी.

Advertisement
X
सास को गोली मारकर बेटी को साथ ले गए परिजन. (Representative image)
सास को गोली मारकर बेटी को साथ ले गए परिजन. (Representative image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • CCTV कैमरे में कैद हुई मारपीट की घटना
  • पुलिस ने दर्ज किया अपहरण का केस

राजस्थान के महेंद्रगढ़ में लव मैरिज करने वाली लड़की के परिजन ने लड़के के घर पहुंचकर फायरिंग कर दी. गाेली लड़की की सास काे लगी. इसके बाद परिजन लड़की काे साथ ले गए. थाना सदर महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने गांव खातौद से युवती का अपहरण करने के मामले में कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर युवती को राजस्थान के किशनगढ़ क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, महेंद्रगढ़ के बलाना की युवती ने 3 माह पहले खाताेद के रहने वाले दीपक से लव मैरिज की थी. युवती ससुराल में रह रही थी. लड़की के परिजन उसकी ससुराल पहुंचे. दो बोलेरो व दो बाइक पर युवती के परिवार के सदस्य, मामा व अन्य आठ-दस लाेग पहुंचे थे. वे युवती को ले जाने लगे तो ससुराल पक्ष के लोगों ने रोकने की कोशिश की. इस पर युवती के परिजन ने गाेली चला दी. एक गाेली युवती की सास सुमन काे पैर में लग गई. इसके बाद वे लड़की काे ले गए. इस घटना के बाद युवती के ससुराल पक्ष के लोगों ने युवती के अपहरण (Kidnapping of girl) सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराया.

गांव में गोली चलने की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस, 24 घंटे में युवती बरामद

Advertisement

एएसपी सिद्धार्थ जैन ने बताया कि थाना सदर महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम को सूचना मिली कि खातौद गांव में गोली चल गई है और गोली चलाने वाले आरोपी एक महिला को उठाकर ले गए हैं. पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि कुछ लोगों ने खातौद गांव में हथियारों के साथ हमला कर एक को घायल कर दिया. इसके साथ एक महिला को उठाकर ले गए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें: उन्नाव: लापता दलित लड़की का मिला शव, अखिलेश यादव की गाड़ी के आगे कूदी थी मां, BJP हमलावर

महेंद्रगढ़ खातौद गांव में गोली चलाकर घायल करने और महिला का अपहरण करने के मामले को एसपी चंद्रमोहन ने संज्ञान में लेते हुए पुलिस को तुरंत प्रभाव से महिला को तलाशने के सख्त निर्देश दिए. सदर थाना महेंद्रगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला को 24 घंटे की भीतर राजस्थान के किशनगढ़ क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया है. 

Advertisement
Advertisement