scorecardresearch
 

Rajasthan Crime: क्लास में छात्रा को जबरन गले लगाकर की थी छेड़छाड़, 11 दिन बाद आरोपी सरकारी टीचर गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि पीड़िता 11वीं कक्षा की छात्रा है, जो इस घटना के बाद से ही सदमे में है. घटना वाले दिन उसने घर लौटने के बाद उसने खुदकुशी करने के लिए कीटनाशक पी लिया था. तब उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी जान बचा ली.

Advertisement
X
आरोपी टीचर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
आरोपी टीचर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

Crime in Rajasthan: राजस्थान के बारां जिले में एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले सरकारी स्कूल टीचर को पुलिस ने आखिरकार 11 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया. वारदात को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस लगातार उसकी तलाश में छापेमारी कर रही थी.

Advertisement

बारां जिले के एक पुलिस अधिकारी ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी लेक्चरर ने 12 जनवरी को इस घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. तभी से आरोपी फरार था. लेकिन मंगलवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

पुलिस अधिकारी ने इस घटना के बारे में पीटीआई को बताया कि पीड़िता 11वीं कक्षा की छात्रा है, जो इस घटना के बाद से ही सदमे में है. घटना वाले दिन उसने घर लौटने के बाद उसने खुदकुशी करने के लिए कीटनाशक पी लिया था. तब उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी जान बचा ली.

इस मामले की गंभीरता देखते हुए जांच डीएसपी ओमेंद्र सिंह शेखावत को सौंपी गई थी. उन्होंने बताया कि अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उसने अपने माता-पिता के साथ स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई और 15 जनवरी को इस संबंध में मामला दर्ज किया गया था.

Advertisement

डीएसपी ओमेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित छात्रा ने आरोप लगाया कि 12 जनवरी को जब वह कक्षा में अकेली पढ़ रही थी तो गणित शिक्षक ने उसे जबरन गले लगा लिया और उसके साथ छेड़छाड़ की. इस मामले के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की.

नाबालिग छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने धारा 341 (गलत तरीके से रोकने की सजा) और 354 (किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) और POCSO अधिनियम और SC/ST के तहत मामला दर्ज किया है. 

डीएसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई और जांच शुरू की गई. लेकिन आरोपी उस वक्त फरार हो गया था. टेक्निकल सर्विलांस और इनपुट के आधार पर पुलिस टीम ने मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया.

Live TV

Advertisement
Advertisement