राजस्थान के भरतपुर जिले (Rajasthan Bharatpur) में कथित रूप से एक पुलिसकर्मी ने शराब के नशे में वर्दी का रौब दिखाते हुए 2 महिलाओं को थाने में बंद कर दिया. इसके बाद थाने में महिलाओं को पटा से जमकर पीटा गया. आरोप है कि पुलिसकर्मी जब महिलाओं को लेकर थाने पहुंचा तो महिला पुलिस साथ नहीं थी. दोनों महिलाओं को थाने में बंद कर शराब के नशे में महिलाओं के साथ मारपीट की सूचना पर ASP राजेंद्र वर्मा मौके पर पहुंचे. पुलिसकर्मी को जब मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था तो वह पुलिस अधिकारियों की गाड़ी के सामने लेटकर ड्रामा करने लगा.
जानकारी के अनुसार, यह मामला रूपबास थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि पुलिस हेड कॉन्स्टेबल दिगंबर सिंह शराब के नशे में जमीन विवाद की तफ्तीश करने नगला हवेली गांव पहुंचा था. वहां जमीन पर निर्माण कार्य कर रहे विजय सिंह व उसकी पत्नी और छोटे भाई की पत्नी को पुलिसकर्मी ने मारते-पीटते हुए जीप में बैठा लिया. इसके बाद वह थाने लेकर पहुंचा. थाने में दिगंबर सिंह ने महिलाओं के साथ मारपीट की. इस घटना की सूचना जब पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह को मिली तो उन्होंने जांच के लिए ASP राजेंद्र वर्मा को भेजा.
यह भी पढ़ें: झारखंड: दारोगा पर शादी का झांसा देकर रेप का आरोप, FIR दर्ज होने के बाद सस्पेंड
थाने पहुंचकर ASP ने पुलिसकर्मी दिगंबर सिंह का मेडिकल कराने के लिए निर्देश दिए. जब पुलिस अधिकारी दिगंबर सिंह को मेडिकल कराने के लिए अस्पताल ले जा रहे थे, तभी पुलिसकर्मी ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया. पुलिस की जीप के आगे लेट गया. एएसपी राजेंद्र वर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि हेड कॉन्स्टेबल दिगंबर सिंह किसी तफ्तीश में गया था, वहां से दो महिलाओं और एक व्यक्ति को उठाकर थाने में बंद कर दिया है, उनके साथ मारपीट की है.
ASP ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. पीड़ित पक्ष की तरफ से शिकायत दर्ज की गई है. दूसरी तरफ इस मामले की विभागीय जांच भी की जाएगी. इसके बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. वहीं पीड़ित महिलाओं ने बताया कि हम अपनी जमीन पर निर्माण कर रहे थे, यह जमीन हमने खरीदी थी. पुलिसकर्मी दिगंबर सिंह मौके पर पहुंचे और गाली-गलौज शुरू कर दी. जब विरोध किया तो मारपीट कर हमको खींचकर थाने में बंद कर दिया. यहां थाने में मारपीट की गई और गाली गलौज की गई.