scorecardresearch
 

राजस्थानः कमरे में सफाई के नाम पर महिला को बुलाकर किया गैंगरेप, एक होटल कर्मचारी भी शामिल

महिला उस शख्स के साथ जब कमरे में पहुंची तो वहां तीन आदमी पहले से बैठकर शराब पी रहे थे. महिला भी वहां जाकर बैठ गई. फिर वे चारों लोग शराब पीने लगे और महिला को भी शराब पिला दी. फिर वे महिला के साथ जबरदस्ती करने लगे.

Advertisement
X
पुलिस रेप का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है
पुलिस रेप का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मजदूरी का काम करती है पीड़ित महिला
  • सफाई के नाम पर होटल में ले गया था एक आरोपी
  • होटलकर्मी समेत 6 लोगों पर हैं रेप का आरोप

राजस्थान की टेक्सटाइल सिटी के नाम से मशहूर भीलवाड़ा के एक होटल में एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है. आरोप है कि एक शख्स ने पैसे की बात कहकर महिला को सफाई के नाम कमरे में बुलाया. फिर वहां पहले से मौजूद अन्य लोगों के साथ मिलकर उसे शराब पिलाई और बाद में उसके साथ 6 लोगों ने गैंग रेप किया. आरोपियों में होटल का एक कर्मचारी भी शामिल है. 

Advertisement

पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि पीली शर्ट पहने एक आदमी उसे सफाई के लिए होटल के कमरे में ले गया. इस काम की एवज में उसे एक हजार रुपये देने की बात भी कही. महिला उसके साथ जब कमरे में पहुंची तो वहां तीन आदमी पहले से बैठकर शराब पी रहे थे. महिला भी वहां जाकर बैठ गई. फिर वे चारों लोग शराब पीने लगे और महिला को भी शराब पिला दी. फिर वे महिला के साथ जबरदस्ती करने लगे.

चारों ने जबरदस्ती करने के बाद होटल वाले को बुलाकर कहा कि यह होटल का मालिक है और उस आदमी ने भी उसके साथ जबरदस्ती की. एक दूसरा शख्स उसे खींच कर ले गया और आमने-सामने के कमरों में उसके साथ जबरदस्ती करते रहे और बाहर से ताला लगा दिया. वहां से निकलने के बाद महिला ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

Advertisement

इसे भी पढ़ें--- सिंघु बॉर्डर पर शख्स की बेरहमी से हत्या करने वाले निहंग ने किया सरेंडर, कोर्ट में कल होगी पेशी 

भीलवाड़ा के पुलिस उपाधीक्षक (सदर) रामचंद्र ने बताया कि एक 28 वर्षीय महिला बाबा धाम के पास मजदूरी करती है. उसका आरोप है कि कल शाम को उसके पास एक व्यक्ति आता है और होटल अमित पैलेस में कमरे की सफाई करने के लिए उसे मजदूरी पर ले जाता है. महिला का आरोप है कि जब वो रूम में जाती है तो वहां ड्रिंक करने वाले उसके साथ जबरदस्ती करते हैं. जिसमें 5 से 6 लड़के हैं. उनमें होटल का एक कर्मचारी भी शामिल है. वो उसका नाम बता रही है. बाकी के नाम नहीं जानती है.

डीएसपी के अनुसार महिला के बयान के आधार पर सुभाष नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है. महिला का मेडिकल परीक्षण करवाया गया है. अब पूरी घटना की तस्दीक की जा रही है. तस्दीक होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने महिला की शिकायत पर गैंग रेप का मामला ही दर्ज किया है. पुलिस ने मौके से शराब की बोतलें बरामद की है. होटल के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है. अभी तक किसी आरोपी को पुलिस ने हिरासत में नहीं लिया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement