scorecardresearch
 

राजस्थानः भीलवाड़ा में आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते 3 गिरफ्तार, 31 फोन जब्त

भीलवाड़ा पुलिस के मुताबिक, उसने आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते हुए 3 बुकियों को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारियां भीलवाड़ा की सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने नाथद्वारा सराय इलाके से की गई है.

Advertisement
X
भीलवाड़ा में सट्टा लगाते 3 बुकीज गिरफ्तार
भीलवाड़ा में सट्टा लगाते 3 बुकीज गिरफ्तार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एक करोड़ 39 लाख रुपये का हिसाब मिला
  • एक लैपटॉप, 31 मोबाइल-कीपैड भी जब्त
  • आरोपियों के पास से 3 रजिस्टर भी बरामद

राजस्थान की भीलवाड़ा पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.  साथ ही 31 मोबाइल और कीपैड भी जब्त किया है. उनके पास से करीब डेढ़ करोड़ रुपये के हिसाब-किताब का लेखा-जोखा भी मिला है.

Advertisement

भीलवाड़ा पुलिस के मुताबिक, उसने आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते हुए 3 बुकियों को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारियां भीलवाड़ा की सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने नाथद्वारा सराय इलाके से की गई है.

इन तीनों के पास से पुलिस के मुताबिक, करीब एक करोड़ 39 लाख रुपये का हिसाब मिला है. पुलिस ने अपनी कार्रवाई के दौरान एक लैपटॉप, 31 मोबाइल फोन-कीपैड और 3 रजिस्टर बरामद किए हैं. पुलिस को अंदेशा है कि लैपटॉप और अन्य वस्तुओं की जांच के दौरान और खुलासे संभव हैं.

भीलवाड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, गजेंद्र सिंह जोधा ने कहा कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि नाथद्वारा सराय क्षेत्र में ऑनलाइन आईपीएल क्रिकेट पर सट्टा लगाया जा रहा है.

देखें: आजतक LIVE TV

पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर यह जानकारी प्राप्त की थी कि नाथद्वारा सराय इलाके में आईपीएल क्रिकेट मैच को लेकर बड़ी मात्रा में सट्टा लगाया जा रहा है. धरपकड़ के लिए पुलिस द्वारा एक टीम का गठन किया गया. 

Advertisement

पुलिस ने कहा कि तीन व्यक्ति, जिनका नाम चंदन खतनानी, जयप्रकाश मंगनानी और अजय सिंधी है, सट्टा लगाते हुए पाए गए. इनकी गिरफ्तारी कर ली गई है.

मिली जानकारी के मुताबिक, सटोरियों के पास से तीन रजिस्टर, एक लैपटॉप, 7 एंड्राइड मोबाइल फोन तथा 24 कीपैड बरामद हुए हैं और इनके पास से मिले 3 रजिस्टर से करीब एक करोड़ 39 लाख रुपये का हिसाब का लेखा-जोखा भी मिला है.

Advertisement
Advertisement