राजस्थान के धौलपुर जिले से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां बुधवार को पड़ोसियों एक बुजुर्ग महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए. अब पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
हत्या की यह वारदात धौलपुर के बाड़ी इलाके की है. कंचनपुर थाने के एसएचओ शैतान सिंह ने इस वारदात के बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि बाड़ी इलाके की रहने वाली रामो देवी जाटव का मामूली विवाद के चलते अपने पड़ोसियों से झगड़ा हुआ था.
थाना प्रभारी के मुताबिक, इस घटना के बाद 7-8 लोग उस बुजुर्ग महिला के घर में घुस आए. आरोप है कि उन सभी मिलकर उस बुजुर्ग महिला को लाठियों से तब तक पीटा जब तक वह बेहोश नहीं हो गई. इसके बाद जब उस महिला को अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
एसएचओ शैतान सिंह ने आगे बताया कि पोस्टमार्टम के बाद बुजुर्ग महिला की लाश अंतिम संस्कार के लिए उसके परिजनों को सौंप दी गई. उन्होंने बताया कि फरार अपराधियों की तलाश की जा रही है.