scorecardresearch
 

राजस्थानः धौलपुर में बजरी माफिया और पुलिस की मुठभेड़, एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया कि धौलपुर में सोमवार को बजरी माफियाओं पर नकेल कसने के लिए सभी रास्तों पर नाकाबंदी कर चेकिंग की जा रही थी. तभी सागरपाड़ा पुलिस चौकी के सामने चम्बल के बीहड़ में पुलिस को अवैध चम्बल बजरी से भरे हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली जाते हुए दिखाई दिए. फौरन क्यूआरटी टीम, डीएसटी टीम और कोबरा फोर्स ने बीहड़ में जाकर दबिश दी.

Advertisement
X
पुलिस ने मौके से दो ट्रैक्टर ट्रॉली बरामद किए हैं
पुलिस ने मौके से दो ट्रैक्टर ट्रॉली बरामद किए हैं
स्टोरी हाइलाइट्स
  • धौलपुर में बजरी माफिया के खिलाफ अभियान
  • नाकेबंदी के दौरान पुलिस की माफिया से मुठभेड़
  • आरोपी के कब्जे से तमंचा और कारतूस भी बरामद

राजस्थान के धौलपुर जिले में अवैध खनन और बजरी माफियाओं पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत चंबल के बीहड़ में पुलिस की माफियाओं के साथ मुठभेड़ हो गई. इस दौरान गोलीबारी के बाद आखिरकार पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस कार्रवाई में दो ट्रैक्टर ट्रॉली सीज किए गए जबकि आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया कि धौलपुर में सोमवार को बजरी माफियाओं पर नकेल लगाने के लिए सभी रास्तों पर नाकाबंदी कर चेकिंग की जा रही थी. एनएच तीन पर सागरपाड़ा पुलिस चौकी और चंबल नदी से गुजरने वाले रास्तों पर पुलिस बल निगरानी कर रहा था. तभी सागरपाड़ा पुलिस चौकी के सामने चम्बल के बीहड़ में पुलिस को अवैध चम्बल बजरी से भरे हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली जाते हुए दिखाई दिए. फौरन क्यूआरटी टीम, डीएसटी टीम और कोबरा फोर्स ने बीहड़ में जाकर दबिश दी.

पुलिस को आता देख बजरी माफियाओ ने फायरिंग शुरू कर दी. मुठभेड़ के दौरान एक बजरी माफिया पुलिस पर फायरिंग करते हुए चम्बल के बीहड़ के टीले पर चढ़कर भागने लगा. इसी दौरान डीएसटी फ़ोर्स के जवान विष्णु ने बजरी माफिया का पीछा किया और उसे तमंचा लोड करने के दौरान उठाकर टीले से नीचे पटक दिया और पकड़ लिया. पकड़े गए बजरी माफिया के पास से पुलिस ने एक तमंचा और पांच ज़िंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.

Advertisement

इसे भी पढ़ें-- कौन था मुठभेड़ में मारा गया आतंकी मुदासिर पंडित, जिसके सिर पर था 10 लाख रुपये का इनाम

पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के मुताबिक मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से करीब आठ-आठ राउंड फायरिंग की गई हैं. लेकिन पुलिस ने बजरी से भरी दो ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ एक बजरी माफिया को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन बजरी माफिया दो ट्रैक्टर ट्रॉली वहां लेकर भाग जाने में कामयाब हो गए. पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है. 

 

Advertisement
Advertisement