scorecardresearch
 

राजस्थान: गैस कटर से ATM काटकर 15 लाख की लूट, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

फतेहपुर शेखावटी में मंगलवार अल सुबह तीन बजे एक्सिस बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर कुछ लुटेरों ने 15 लाख रुपये निकाल लिए और मौके से फरार हो गए. बैंक मैनेजर संदीप ने बताया उन्हें जब इस मामले की खबर मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस को बताया. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है.

Advertisement
X
गैस कटर से काटी एटीएम मशीन.
गैस कटर से काटी एटीएम मशीन.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एटीएम को गैस कटर से काटकर निकाले 15 लाख रुपये
  • मंगलवार अल सुबह तीन बजे दिया गया लूट को अंजाम
  • सीसीटीवी फुटेज को अच्छे से खंगाल रही कोतवाली पुलिस

राजस्थान के फतेहपुर शेखावाटी में बदमाशों ने एक्सिस बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर उससे 15 लाख रुपये निकाल लिए. लूट की ये घटना मंगलवार अल सुबह तीन बजे बावड़ी गेट में घटी. सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने बताया कि बदमाशों की ये हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई है. इस पूरी घटना को लुटेरों ने महज 25 मिनट के अंदर अंजाम दिया.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि लुटेरों का ये गिरोह इतना शातिर था कि पहले एटीएम में घुसते ही पहले वहां लगे सीसीटीवी कैमरा पर स्प्रे कर दिया ताकि उनकी पहचान ना हो सके. लेकिन उनकी ये हरकत एटीएम के बाहर भी एक सीसीटीवी कैमरा लगा था जिसमें उनकी यह करतूत कैद हो गई. पुलिस के मुताबिक, लूट की इस घटना को तीन लुटेरों ने अंजाम दिया है.

सफेद रंग की स्विफ्ट गाड़ी में आए थे लुटेरे
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, लुटेरे सफेद रंग की स्विफ्ट गाड़ी में आए थे. उन्होंने पहले गाड़ी से गैस कटर निकाला और एटीएम के अंदर घुस गए. फिर एटीएम में पड़ी सारी नगदी लेकर फरार हो गए. उधर, एक्सिस बैंक के मैनेजर संदीप ने बताया उन्हें जब इस मामले की खबर मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस को बताया. बैंक मैनेजर के मुताबिक, एटीएम में 15  लाख के रुपये थे.

Advertisement
मौके पर पहुंची पुलिस.
मौके पर पहुंची पुलिस.

फिलहाल इस मामले में पुलिस बारीकी से जांच कर रही है. और सीसीटीवी की मदद से आरोपियों को पहचानने की कोशिश की जा रही है.

एटीएम तोड़ने का प्रयास करते दो लोग गिरफ्तार
इससे पहले चित्तौड़गढ़ में पुलिस ने एटीएम तोड़कर कैश लूटने का प्रयास कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस अधिकारियों को पूछताछ में बताया कि साहब छोटी-मोटी चोरी में मन नहीं लगता था, इसलिए बड़ा हाथ मारने का प्लान बनाया गया था. मामला चित्तौड़गढ़ शहर से भीलवाड़ा क्षेत्र का है. पुलिस के अनुसार, लूट की कोशिश के समय एटीएम मशीन में करीब आठ लाख कैश था.

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि भीलवाड़ा रोड पर जेल के सामने आरबीएल बैंक के एटीएम मशीन को दो लोग तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. इसी पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया. आरोपियों की पहचान 21 वर्षीय शंकरसिंह और 20 वर्षीय बालू के रुप में हुई.

(इनपुट: राकेश गुर्जर)

Advertisement
Advertisement