राजस्थान के सीकर (Sikar Rajasthan) जिले के धोद थाना इलाके में एक युवती का शव (Girl DeadBody ) उसी के घर के बाहर पड़ा मिला. युवती रात को खाना खाकर छोटी बहन के साथ सोई थी. सुबह जब छोटी बहन की नींद खुली तो उसकी बहन पास में नहीं थी. इसके बाद खोजबीन की गई तो सुबह उसका का शव घर के बाहर मिला. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना सीकर जिले के धोद थाना इलाके की है. यहां युवती का शव उसके घर के बाहर पड़ा मिला. उसके सिर और गले के पास धारदार हथियार हमले के निशान थे. युवती को देर रात कोई कॉल भी आया था. ऐसे में पुलिस का अंदेशा है कि इसी कॉल के बाद युवती घर के बाहर आई, जहां उसकी हत्या कर दी गई.
सूचना पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे SP
पुलिस को सूचना मिली थी कि धोद इलाके के सुजानपुरा गांव में घर के बाहर ही एक युवती का शव मिला है. सूचना पर SP कुंवर राष्ट्रदीप सहित धोद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. मृतका की पहचान की गई. देर रात युवती अपनी बहन के साथ खाना खाकर कमरे में सोई हुई थी.
आंख कान के पास धारदार हथियार से किया गया हमला
सुबह जब करीब 4 बजे उसकी बहन की आंख खुली, तो उसने देखा कि उसकी बड़ी बहन वहां नहीं थी. काफी देर के बाद भी जब युवती नहीं आई तो उसने यह बात अपने परिजन को बताई. युवती की तलाश करते हुए परिजन घर के बाहर पहुंचे, जहां उन्हें उसका शव पड़ा मिला. इसके बाद उन्होंने सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया. शव के आंखों के ऊपर और कान के पास किसी धारदार हथियार से वार के निशान मिले हैं.
एसपी बोले: जल्द होगी आरोपी की गिरफ्तारी
मामले में पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला मर्डर का लग रहा है. इसमें किसी परिचित ने ही युवती को घर के बाहर बुलाकर वारदात को अंजाम दिया है. युवती का मामला होने के करण ज्यादा जानकारी नहीं दी जा सकती है. मामले में जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.
रिपोर्ट: सुशील कुमार जोशी