राजस्थान के करौली में जिला पुलिस ने कुख्यात बदमाश जगन गुर्जर को गिरफ्तार किया है. डकैत बाड़ी विधायक गिर्राज मलिंगा को धमकी देने के वीडियो वायरल करने के बाद चर्चा में आया था. डकैत पर भरतपुर आई जी द्वारा 50 हजार का इनाम घोषित था. पिछले कई दिनों से क्षेत्र में जगन गुर्जर के आत्मसमर्पण को लेकर चर्चा चल रही थी. उसपर राजस्थान, एमपी सहित कई राज्यों के विभिन्न जिलों के थानों में 121 से अधिक मामले दर्ज हैं.
करौली एसपी शैलेंद्र सिंह इंदौलिया ने बताया कि कुख्यात डकैत को बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को धमकी भरे वीडियो वायरल करने के आरोप में मासलपुर के जंगलों से सोमवार शाम गिरफ्तार किया है. एसपी के मुताबिक जगन गुर्जर को लेकर एक मुखबिर द्वारा सूचना दी गई थी. उस सूचना के आधार पर ही उसकी गिरफ्तारी की गई.
आरोपी के खिलाफ राजस्थान, मध्य प्रदेश सहित विभिन्न थानों में प्रकरण दर्ज है. एसपी ने जानकारी दी कि पुलिस महानिरीक्षक भरतपुर के निर्देशन में धौलपुर, करौली, भरतपुर सहित विभिन्न थानों ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया था.
एसपी ने बताया कि डकैत की गिरफ्तारी में नादौती थाने के कांस्टेबल राजेश सिंह, कुंवर सिंह और भरतपुर के कांस्टेबल पुनीत कुमार की विशेष भूमिका रही है.
जानकारी के लिए बता दें कि डकैत जगन गुर्जर द्वारा बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को धमकी भरे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए गए जिसको लेकर भरतपुर आईजी द्वारा 3 जिलों की पुलिस फोर्स को डकैत गुर्जर को गिरफ्तार करने के लिए निर्देश दिए गए थे. आज करौली जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर मासलपुर क्षेत्र से संयुक्त कार्रवाई करते हुए कुख्यात डकैत जगन गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया है.