राजस्थान की राजधानी जयपुर में दिनदहाड़े दो लड़कियों पर एसिड फेंक दिया गया. घटना ऐसी कि हर कोई हतप्रभ रह गया. एक सिरफिरा युवक बाइक पर आया और पहले एक लड़की पर तेजाब फेंक दिया. घटना वाटिका गांव की सुबह के 11 बजे की है. इतना ही नहीं, वही युवक आगे बढ़ा और करीब 1 किलोमीटर दूर जाने के बाद वहां एक और लड़की पर एसिड फेंकने का काम किया. इसके बाद मौक से फरार हो गया.
दोनों लड़कियां सुरक्षित
सांगानेर सदर पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले इस इलाके में शनिवार सुबह ये घटना घटी. पुलिस ने बताया कि दोनों लड़कियों पर एक अज्ञात युवक ने एसिड फेंक दिया. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डीसीपी साउथ जयपुर ने आजतक को फोन पर बताया कि दोनों लड़कियां सुरक्षित हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि एसिड डायल्यूटेड था, इसलिए लड़कियों को मामूली घाव ही हुए हैं. पुलिस ने ये भी बताया कि दोनों लड़कियां आपस में एक-दूसरे को जानती हैं, ऐसा उन्हें कोई क्लू नहीं मिला है.
पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. वहीं घटना के बाद आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
अलवर में नाबालिग के साथ गैंगरेप
इस बीच राजस्थान के अलवर जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ आठ युवकों के गैंगरेप करने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने 16 वर्षीय पीड़िता की प्राइवेट तस्वीरें होने की बात कहकर पहले उसे ब्लैकमेल किया और गैंगरेप कर अश्लील वीडियो बना लिया. इतना ही नहीं, पीड़िता से वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर रंगदारी भी वसूल की गई. पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने बताया है कि उसे ब्लैकमेल कर आरोपियों ने 50 हजार रुपये की वसूली की. सभी आरोपियों की उम्र 20 वर्ष के आसपास बताई जा रही है. पुलिस ने Pocso एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
(संतोष के इनपुट के साथ)