scorecardresearch
 

जयपुर में घरेलू नौकरों की खौफनाक करतूत, 48 साल की महिला को चाकू घोंपकर लूट लिए गहने, पुलिस कर रही तलाश

लूट और हमले की यह सनसनीखेज वारदात जयपुर के अंबाबाड़ी इलाके की है. जहां 48 वर्षीय महिला को उसके दो घरेलू सहायकों और उनके साथी ने चाकू घोंपकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. वारदात सोमवार देर शाम की बताई जा रही है. उस वक्त पीड़ित महिला घर पर अकेली थी.

Advertisement
X
विरोध करने पर नौकरों ने महिला को चाकू घोंप दिया
विरोध करने पर नौकरों ने महिला को चाकू घोंप दिया

राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक घर में काम करने वाले दो नौकरों ने घर की मालकिन को चाकू घोंप दिया और घर में रखा कीमती सामान और जेवर लेकर फरार हो गए. महिला को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

Advertisement

लूट और हमले की यह सनसनीखेज वारदात जयपुर के अंबाबाड़ी इलाके की है. जहां 48 वर्षीय महिला को उसके दो घरेलू सहायकों और उनके साथी ने चाकू घोंपकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. मंगलवार को एक अफसर ने पीटीआई को बताया कि सोमवार शाम को हुई इस घटना के समय महिला ज्योति घर पर अकेली थी. 

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, 48 साल की ज्योति के पति देवेंद्र किसी व्यापारिक यात्रा पर गए हुए थे. जबकि उनका बेटा शैलेश न्यू आतिश मार्केट में अपनी दुकान पर मौजूद था. पुलिस ने बताया कि देवेंद्र ने हाल ही में इंद्रजीत और अशोक नामक दो नौकरों को काम पर रखा था, जिनकी उम्र करीब 20 साल है.

पुलिस के अनुसार, उन दोनों ने अपने एक साथी राधे को मालिक के घर पर बुलाया और ज्योति का मुंह तौलिए से बंद कर दिया. इसके बाद उसके हाथ-पैर बांध दिए. जब ​​उसने विरोध किया तो उन्होंने उसे चाकू मार दिया और घर में रखे कीमती आभूषण लूटकर भाग निकले.

Advertisement

इस दौरान ज्योति की चीख-पुकार सुनकर पास में रहने वाला उनका देवर मौके पर पहुंचा और उन्हें छुड़ाया. महिला को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. पुलिस ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement