राजस्थान की राजधानी जयपुर में मामूली विवाद के चलते दो युवकों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान जमकर चाकू चले. दोनों ने एक दूसरे पर 30 से भी ज्यादा बार चाकू से वार किए. नतीजा ये हुआ कि दोनों को अचेत हालत में अस्पताल ले जाया गया. जहां बुधवार की सुबह एक युवक की मौत हो गई.
ये खूनी वारदात जयपुर के शिप्रा पथ थाना इलाके की है. पुलिस ने बताया कि वीटी रोड के कुछ हिस्से में मंगलवार को अस्थाई तौर पर सब्जी मंडी लगती है. उसी सब्जी मंडी में सुरेश उर्फ बाबू सब्जी बेचने का काम करता है. जबकि सोनू उर्फ सुनील सब्जी विक्रेताओं को बैटरी लाइट उपलब्ध कराता है. मंगलवार की देर रात करीब 10 बजकर 30 मिनट पर मंडी बंद हो रही थी.
इसी दौरान सब्जी विक्रेता सुरेश और सुनील के बीच लाइट को लेकर कुछ विवाद हो गया. इसी विवाद के चलते दोनों के बीच धक्का-मुक्की होने लगी. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि धक्का-मुक्की के बाद दोनों ने पास में पड़े चाकू उठा लिए और एक दूसरे पर टूट पड़े. ऐसा लग रहा था कि दोनों एक दूसरे की जान लेना चाहते थे. वहां मौजूद लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश भी की लेकिन फायदा नहीं हुआ.
दोनों ने एक दूसरे पहर चाकू से जमकर वार किए. कुछ ही देर में दोनों खून से लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े और अचेत हो गए. तब तक किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों घायलों को SMS अस्पताल में भर्ती कराया. जहां बुधवार की सुबह सुरेश उर्फ बाबू की मौत हो गई.
पुलिस का कहना है कि सुनील के शरीर पर भी 20 से ज्यादा जगहों पर गंभीर कट के निशान हैं. उसकी हालत भी बेहद गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने इस वारदात में इस्तेमाल किए गए चाकू भी मौके से बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने सुरेश को शव को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.