scorecardresearch
 

नाबालिग लड़की को अगवा कर किया था रेप, अब कोर्ट ने दोषी को सुनाई 20 साल कैद की सजा, साथ में जुर्माना भी

बूंदी शहर की पॉक्सो अदालत के लोक अभियोजक राकेश ठाकुर ने बताया कि आरोपी सुनवाई की तारीख पर अदालत में अनुपस्थित रहा, जिसके बाद उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था.

Advertisement
X
दोषी को अदालत ने 20 साल कैद की सजा सुनाई है
दोषी को अदालत ने 20 साल कैद की सजा सुनाई है

राजस्थान की एक पोक्सो अदालत ने एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार करने के मामले में आरोपी को दोषी करार दिया है. साथ ही अदालत ने उसे 20 साल कैद की सजा सुनाई है. काबिल-ए-गौर है कि इस मामले में फैसला दो महीने पहले सुनाया जाना था.

Advertisement

बूंदी शहर की पॉक्सो अदालत के लोक अभियोजक राकेश ठाकुर ने बताया कि आरोपी सुनवाई की तारीख पर अदालत में अनुपस्थित रहा, जिसके बाद उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था.

26 वर्षीय दोषी कौशल उर्फ ​​कौशल राज मीना बूंदी सदर थाने के बिशनपुरा गांव का रहने वाला है. दिसंबर 2019 में 17 वर्षीय किशोरी का अपहरण कर लिया था और उसके साथ रेप किया था. अब पॉक्सो कोर्ट ने इस जुर्म में उसे 20 साल कैद और 1,30,000 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है. 

दरअसल, इस मामले में नाबालिग पीड़िता के पिता ने 15 दिसंबर 2019 को बूंदी सदर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और गांव के ही कौशल राज को किशोरी के अपहरण का संदिग्ध बताया था. पुलिस ने एक महीने बाद नाबालिग पीड़िता को बरामद कर लिया था.

Advertisement

इसी के साथ पुलिस ने आरोपी कौशल राज मीना को भी गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन बाद में उसे जमानत मिल गई थी. हालांकि, शुक्रवार को उसे यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम, 2012 के तहत दोषी ठहराया गया और उसे कड़ी सजा सुनाई गई.

Live TV

Advertisement
Advertisement