scorecardresearch
 

राजस्थान: कुत्ता घुमाने के दौरान टोका-टाकी से था नाराज, युवक ने घोंटा महिला का गला, यूं हुआ खुलासा

इस वारदात को अंजाम देने वाला मृतका का पड़ोसी निकला. वह कुत्ता घुमाने के दौरान महिला की टोका-टाकी करने से नाराज था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement
X
राजस्थान में महिला की हत्या
राजस्थान में महिला की हत्या
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कुत्ता घुमाने के दौरान महिला की टोका-टाकी से नाराज था आरोपी
  • महिला का गला घोंटकर, शव को बांध दिया
  • पुलिस की जांच में हुआ बड़ा खुलासा 

राजस्थान के जयपुर में एक महिला टीचर की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने 8 घंटे के अंदर सुलझा लिया. महिला का गला घोंटकर, शव को सीढ़ियों की रेलिंग से बांध दिया गया था. इस वारदात को अंजाम देने वाला मृतका का पड़ोसी निकला. वह कुत्ता घुमाने के दौरान महिला की टोका-टाकी करने से नाराज था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

क्या है मामला

दरअसल, मानसरोवर थड़ी मार्केट में सोमवार सुबह जयपुर के SDM युगांतर शर्मा की बहन और टीचर विज्ञा देवी शर्मा का घर में शव मिला था. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के घर का निरीक्षण किया तो पाया कि घर के नीचे का गेट बंद था, लेकिन ऊपर का गेट खुला था. ऐसे में पुलिस को शक हुआ कि वारदात करने वाला कोई पड़ोसी हो सकता है. लेकिन हत्या की वजह समझ नही आई, क्योंकि घर का कोई सामान नहीं गायब था. 

पुलिस की जांच में हुआ बड़ा खुलासा 

जांच के दौरान स्पेशल टीम के एक कांस्टेबल ने विज्ञा के पड़ोस में रहने वाले कृष्ण कुमार नाम के शख्स के मुंह और आंख के पास खरोंच के निशान देखे. इस बारे में जब उससे पूछा गया तो उसने बताया कि कुत्ते को ट्रेनिंग देते वक्त ये खरोंच लगी है. लेकिन शक होने पर पुलिस ने कृष्ण कुमार व उसके परिजनों से अलग-अलग पूछताछ की तो सबके बयानों में विरोध नज़र आया. जिसके बाद टीम कृष्ण को पूछताछ के लिए थाने ले आई, जहां सख्ती बरतने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

कैसे की थी हत्या 

कृष्ण ने पूछताछ में बताया कि विज्ञा जब गाय को चारा देने गई, तब उसके घर का गेट खुला हुआ था. वह नीचे के गेट से अंदर घुसा और ऊपर छत का गेट खोलकर अपने घर चला गया. कुछ देर उसी छत के रास्ते से विज्ञा के घर में घुस गया. जहां पर उसने विज्ञा की गला दबाकर हत्या कर दी. उसके बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए उसके हाथ-पैर बांध दिए.

आरोपी ने बताया कि वह कुत्ता घुमाने के दौरान विज्ञा की रोजाना टोका-टाकी से नाराज था. बहरहाल, पुलिस ने महज 8 घंटों में वारदात का खुलासा कर आरोपी कृष्ण कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. 

ये भी पढ़े

 

Advertisement
Advertisement