राजस्थान के भरतपुर (Rajasthan Bharatpur) में एक 33 वर्षीय विवाहित महिला ने पुलिस से शिकायत कर कहा कि वह 3 मई को बाजार गई थी, तभी एक जीप में सवार तीन बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया. अपहरण के बाद उसके पति से 5 लाख रुपए की फिरौती की मांगी. बदमाशों को जब फिरौती नहीं मिली तो उसके साथ दो दिनों तक गैंगरेप किया.
पुलिस से की गई शिकायत में महिला ने कहा कि तीसरे दिन वह बदमाशों के चंगुल से छूटकर किसी तरह घर पहुंची और मामले की शिकायत पुलिस से की. मथुरा के थाने की पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है. पीड़िता ने बताया कि वह 3 मई को बाजार गई थी, उसी दौरान जीप पर सवार कुछ बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया.
यह भी पढ़ें: MP: स्कूल के क्लर्क ने छात्रा को प्यार के जाल में फंसाया, शादी का झांसा देकर किया कई बार रेप
आरोप है कि बदमाश महिला को उत्तर प्रदेश के खुर्जा ले गए. बदमाशों ने महिला के पति से 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी.बदमाशों ने महिला के साथ 2 दिन तक गैंगरेप किया. 6 मई को मौका पाकर बदमाशों के चंगुल से छूटकर घर पहुंची और बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. जांच अधिकारी व सिटी सीओ सतीश वर्मा ने बताया कि महिला ने शिकायत दर्ज कराई है, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.