राजस्थान के नागौर जिले में 35 वर्षीय एक शादीशुदा महिला के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है. महिला पिछले 6 दिनों से लापता थी. और गुरुवार शाम को वह एक सूखे तालाब के पास बेहोश मिली. उसके शरीर पर चोट के निशान भी थे. महिला के परिजनों ने दो लोगों पर किडनैपिंग की आशंका जताते हुए मामला दर्ज करवाया था. लेकिन पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ दिया.
अब मामला सामने आने पर एसपी ने सीआई और कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया है. तो वहीं महिला को जयपुर रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार, घटना डीडवाना थाना क्षेत्र की है. बेहोश पड़ी महिला को जब बांगड़ अस्पताल ले जाया गया तो पता चला कि उसके प्राइवेट पार्ट पर भी चोट के कई निशान हैं. बताया जा रहा है कि महिला के साथ रेप की घटना भी घटित हुई है.
पुलिस ने बरती लापरवाही
एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जयपुर रैफर कर दिया गया है. उधर दूसरी तरफ पुलिस की लापरवाही को लेकर भी कई सवाल उठ रहे हैं. क्योंकि महिला के परिजनों ने पहले ही दो लोगों के खिलाफ शक जताया था. लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. फिलहाल नागौर एसपी राममूर्ति जोशी ने लापरवाही के लिए डीडवाना सीआई नरेंद्र जाखड़ और हेड कांस्टेबल प्रहलाद सिंह को सस्पेंड कर दिया है.
पीड़िता के देवर ने करवाई थी शिकायत दर्ज
निलंबित डीडवाना सीआई नरेंद्र जाखड़ के मुताबिक पीड़िता के देवर ने पालोट निवासी सुरेश मेघवाल और अनीश नामक के युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. और उनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं, महिला की हालत अभी खतरे से बाहर है और उसका इलाज किया जा रहा है.