scorecardresearch
 

राजस्थान: नशे में घर पहुंचने के बाद शराबी ने किया झगड़ा, पेट्रोल डालकर जला दी पत्नी की कार

राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur Rajasthan) में शराब पीकर घर पहुंचने को लेकर एक व्यक्ति का उसकी पत्नी से झगड़ा हो गया. इसके बाद वह घर के बाहर खड़ी कार के पास पहुंचा और पत्नी को वीडियो कॉल (Video Call) किया. इसके बाद उसने पेट्रोल डालकर कार में आग लगा दी. देखते ही देखते कार धू धूकर जल गई. एक अन्य कार भी चपेट में आकर जल गई. 

Advertisement
X
शराबी ने पेट्रोल डालकर जला दी पत्नी की कार.  (Photo: Video Grab)
शराबी ने पेट्रोल डालकर जला दी पत्नी की कार. (Photo: Video Grab)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कार के पास जाकर पत्नी को किया वीडियो कॉल
  • आग की चपेट में आकर एक अन्य कार भी जली

राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur Rajasthan) में विगत देर रात एक शराबी ने पत्नी से झगड़ा होने पर कार में आग लगा दी. यह कार उसकी पत्नी ने खरीदी थी. घटना से मोहल्ले में हड़कंप मच गया. कार में लगी आग की चपेट में वहां खड़ी दूसरी कार भी आ गई. सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. वहीं पुलिस ने आग लगाने वाले को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

यहां देखें वीडियो

यह घटना शहर कोतवाली इलाके के नदिया मोहल्ले की है, जहां प्रवीण नामक व्यक्ति विगत देर रात शराब के नशे में धुत होकर अपने घर पहुंचा था. नशे में उसने पत्नी प्रीति ने झगड़ा किया. प्रीति ने सेकंड हैंड कार अपने पति प्रवीण को दिलाई थी. जब शराब पीकर आने पर पत्नी नाराज हुई तो प्रवीण ने गुस्से में आकर अपनी कार में आग लगा दी.

पत्नी को किया VIDEO CALL, फिर लगा दी आग

प्रवीण नशे में धुत होकर पत्नी से झगड़ा करने के बाद पेट्रोल लेकर अपनी कार के पास पहुंचा. उसने पत्नी को वीडियो कॉल कर कार को आग के हवाले कर दिया. देखते ही देखते कार खाक हो गई. उधर कार में आग लगने से मोहल्ले में हड़कंप मच गया और लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. वहीं सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी प्रवीण को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

सिटी CO भरतपुर सतीश वर्मा ने कहा कि पत्नी से झगड़ा कर एक व्यक्ति ने अपनी कार में आग लगा दी थी. इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आग लगाने वाले को गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरी गाड़ी में भी आग लग गई, जिसके मालिक ने शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement
Advertisement