scorecardresearch
 

राजस्थान: रेप पीड़िता ने गर्भपात के लिए दाखिल की याचिका, अवकाश पर गए जज ने तत्काल की सुनवाई

राजस्थान उच्च न्यायालय की जोधपुर खंडपीठ ने दुष्कर्म से गर्भवती होने वाली नाबालिग पीड़िताओं को लेकर गंभीरता दिखाई है. आज भी एक नाबालिग के गर्भवती होने पर उसने उच्च न्यायालय के समक्ष गर्भपात की अनुमति के लिए आवेदन किया तो शीतकालीन अवकाश के बावजूद तत्काल एकलपीठ का गठन किया गया. 

Advertisement
X
राजस्थान हाई कोर्ट
राजस्थान हाई कोर्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रेप पीड़िता ने गर्भपात के लिए दाखिल की याचिका
  • अवकाश पर गए जज ने तत्काल की सुनवाई
  • पीड़िता के गर्भ में पल रहा 21 सप्ताह का भ्रूण

राजस्थान उच्च न्यायालय की जोधपुर खंडपीठ ने दुष्कर्म से गर्भवती होने वाली नाबालिग पीड़िताओं को लेकर गंभीरता दिखाई है. आज भी एक नाबालिग के गर्भवती होने पर उसने उच्च न्यायालय के समक्ष गर्भपात की अनुमति के लिए आवेदन किया तो शीतकालीन अवकाश के बावजूद तत्काल एकलपीठ का गठन किया गया. 

Advertisement

वरिष्ठ न्यायाधीश संदीप मेहता ने अवकाश के बावजूद एकलपीठ में पीड़िता की याचिका पर सुनवाई की और नोटिस जारी कर कहा कि मेडिकल बोर्ड गठित किया जाए. इसके साथ ही दो दिन में रिपोर्ट भी तलब की है. जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्र की पीड़िता की ओर से याचिका में बताया गया कि उसके साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी. जिसकी वजह से वह गर्भवती हो गई. 

देखें आजतक LIVE TV

वर्तमान में उसके गर्भ में 21 सप्ताह का भ्रूण पल रहा है जिसको वह गिराना चाहती है लेकिन कानूनी तौर पर अनुमति आवश्यक है इसीलिए याचिका पेश की गई है. न्यायाधीश मेहता ने अप्रार्थी सरकार के अतिरिक्त महाधिवक्ता पंकज शर्मा को नोटिस जारी किया. नोटिस जारी करते हुए एमडीएम अस्पताल के अधीक्षक को तत्काल मेडिकल बोर्ड गठित करने का आदेश दिया गया है.

Advertisement

इतना ही नहीं पीड़िता का मेडिकल कर 31 दिसंबर को रिपोर्ट पेश करने के निर्देश जारी किए है. वहीं, अगली सुनवाई के दौरान पीड़िता को भी न्यायालय में उपस्थित रहने के निर्देश जारी किए गए हैं.

Advertisement
Advertisement