scorecardresearch
 

कार चोरों का पीछा करते हुए राजस्थान पहुंची गुरुग्राम पुलिस, मुठभेड़ में 2 बदमाश घायल

गुरुग्राम के मानेसर में चार बदमाशों ने गन प्वाइंट पर मेवात में तैनात एक डॉक्टर की इटियोज गाड़ी लूट ली और वहां से भाग निकले. पीड़ित ने फौरन इस बात की जानकारी पुलिस को दे दी. पुलिस ने नाकेबंदी कर दी. इधर क्राइम ब्रांच की टीम बदमाशों का पीछा करने लगी.

Advertisement
X
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कार चोर बदमाशों का पीछा कर रही थी गुरुग्राम पुलिस
  • राजस्थान के टपूकड़ा में बदमाशों से मुठभेड़
  • 2 बदमाशों को लगी पुलिस की गोली

राजस्थान के टपूकड़ा इलाके में गुरुग्राम पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये बदमाश हरियाणा के गुरुग्राम से एक कार लूट कर भाग रहे थे. उनका पीछा करते हुए पुलिस राजस्थान में जा घुसी और बदमाशों का एनकाउंटर कर दिया.

Advertisement

दरअसल, गुरुग्राम के मानेसर में चार बदमाशों ने गन प्वाइंट पर मेवात में तैनात एक डॉक्टर की इटियोज गाड़ी लूट ली और वहां से भाग निकले. पीड़ित ने फौरन इस बात की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने नाकेबंदी कर दी. इधर क्राइम ब्रांच की टीम बदमाशों का पीछा करने लगी. बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने की फिराक में थे.

देखें: आजतक LIVE TV

लिहाजा, बदमाश चोरी की कार लेकर राजस्थान की सीमा में दाखिल हो गए. वे राजस्थान के टपूकड़ा में दाखिल हो गए. गुरुग्राम पुलिस उनके ठीक पीछे जा पहुंची. पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. दोनों तरफ से हुई फायरिंग में 2 बदमाशों को गोली लग गई. एक बदमाश के सिर में और एक के पैर में गोली लगी.

इस तरह से गुरुग्राम के सेक्टर 31 की क्राइम ब्रांच ने राजस्थान के रहने वाले चार बदमाशों को एनकाउंटर में पकड़ लिया. इनमें से 2 शातिर लुटेरों को गंभीर हालात में रोहतक के पीजीआई मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है. बदमाशों की पहचान गोविंद, रोहित, मामन और रोहित के रूप में हुई है. गुरुग्राम पुलिस काफी वक्त से इनकी तलाश कर रही थी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement