scorecardresearch
 

झारखंड: ACB के हत्थे चढ़े BDO, 45 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

रामगढ़ जिले में मंझला चुम्बा के मुखिया उपेंद्र सिंह से बीडीओ विनय कुमार ने मनरेगा कार्य के लिए मुर्गी शेड, बकरी शेड व अन्य शेड बनवाने के लिए मुखिया से 45 हज़ार रुपये रिश्वत की मांग की थी.

Advertisement
X
रिश्वत लेते पकड़े गए BDO
रिश्वत लेते पकड़े गए BDO
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जिले के मांडू ब्लॉक के बीडीओ विनय कुमार को पकड़ा
  • BDO मुर्गी शेड व अन्य शेड बनाने को ले रहे थे रिश्वत

झारखंड के रामगढ़ जिले में एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. जिले के मांडू ब्लॉक के बीडीओ विनय कुमार को उनके आवास से 45,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

Advertisement

रिश्वत की यह रकम मनरेगा कार्य के लिए मुर्गी शेड और अन्य शेड बनाने के लिए लिया जा रहा था. दरअसल, मंझला चुम्बा के मुखिया उपेंद्र सिंह से बीडीओ बिनय कुमार ने मनरेगा कार्य के लिए मुर्गी शेड, बकरी शेड व अन्य शेड बनवाने के लिए मुखिया से 45 हज़ार रुपये रिश्वत की मांग की थी. 

रिश्वत की रकम मुखिया उपेंद्र सिंह नहीं देना चाह रहे थे और इसकी शिकायत इन्होंने हज़ारीबाग एसीबी ऑफिस में एसपी से कर दी, एसीबी की टीम ने इस शिकायत को सही पाया और आज यह उस समय कार्रवाई की, जब मुखिया ने बीडीओ के आवास में जाकर रिश्वत की यह रकम दी तो एसीबी की टीम ने तुरंत उन्हें घूस लेते रकम के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. 

इसे भी क्लिक करें --- मुख्तार अंसारी को जेल में जान का खतरा, हो रहा है मानसिक उत्पीड़न, परिवार का आरोप

Advertisement

एसीबी की टीम अपने साथ उन्हें हज़ारीबाग़ एसीबी ऑफिस ले गई है. मांडू ब्लॉक में 36 मुखिया हैं और मुखिया संघ के अध्यक्ष हैं उपेंद्र सिंह. उपेंद्र सिंह ने ही बीडीओ को 45 हज़ार रुपये घूस देते हुए एसीबी की टीम से बीडीओ को गिरफ्तार करवाया है.

उपेंद्र सिंह ने बताया है कि इस बीडीओ से ब्लॉक के सभी मुखिया त्रस्त थे. हर काम के लिए ये घूस मांगते थे. कुछ दिन पूर्व बीडीओ विनय कुमार पर आरोप लगा था कि वे मनरेगा काम में घूस मांगते हैं, उनसे जब इस मामले में सवाल किया गया था तो उन्होंने इस सवाल को साफ तौर पर खारिज कर दिया कि यह गलत बात है और ऐसी कोई बात नहीं है. लेकिन आज वही बीडीओ 45 हज़ार रुपये लेते हुए एसीबी के हत्थे चढ़ गए.

 

Advertisement
Advertisement