scorecardresearch
 

रामगढ़ः पत्नी निकली पति की कातिल, मृतक के दोस्त के साथ था अवैध संबंध

पुलिस कप्तान प्रभात कुमार ने मर्डर केस का खुलासा करते हुए बताया कि तीन में से दो आरोपी पत्नी अनिता देवी और विजय यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अभी एक आरोपी फरार है. हालांकि हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है.

Advertisement
X
रामगढ़ मर्डर केस में आरोपी गिरफ्तार
रामगढ़ मर्डर केस में आरोपी गिरफ्तार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हत्या में शामिल दोनों व्यक्ति को रुपये देने की हुई थी डील
  • पुलिस ने पत्नी अनिता समेत दो आरोपी को किया गिरफ्तार
  • 11 जुलाई को CCL कर्मी हसत का शव हुआ था बरामद

झारखंड के रामगढ़ जिले में कत्ल का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने अपने ही पति का कत्ल करा दिया. बताया जा रहा है कि मृतक के दोस्त के साथ पत्नी का संबंध था. कत्ल की इस वारदात में महिला के साथ-साथ दो पुरुष भी शामिल थे, जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement

पुलिस कप्तान प्रभात कुमार ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि तीन आरोपी में दो आरोपी पत्नी अनिता देवी और विजय यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अभी एक आरोपी फरार है. हालांकि हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है.

कत्ल की यह वारदात रामगढ़ जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र की है जहां 11 जुलाई को पुलिस ने डोभागडा जंगल से सीसीएल कर्मी हसत राम का शव बरामद किया था.

छानबीन करती पुलिस
छानबीन करती पुलिस

लाश देखकर इस बात का अंदाजा पुलिस को हो गया था कि हसत राम का बेरहमी के साथ मर्डर किया गया है. इसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की.

मृतक सीसीएल कर्मी हसत राम (फाइल)
मृतक सीसीएल कर्मी हसत राम (फाइल)

इसे भी क्लिक करें--- झारखंड: लड़के वाले को लड़की ने किया फोन, कहा- मेरी शादी की उम्र नहीं

Advertisement

रामगढ़ के एसपी प्रभात कुमार ने आज गुरुवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि टेक्निकल सेल की मदद से इस हत्याकांड का खुलासा हो सका है. उन्होंने कहा कि इस हत्या में मुख्य साजिशकर्ता मृतक की पत्नी है. पत्नी अनिता देवी की ओर से अपने पति की हत्या करवाने के लिए दोनों हत्यारों को काम होने के बाद मोटी रकम देने की भी डील हुई थी. साथ ही कुछ ऐसे बिंदु भी हैं जो प्रेम प्रसंग की ओर भी इशारा कर रहे हैं. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है.

 

Advertisement
Advertisement