झारखंड के रामगढ़ के गोला थाना क्षेत्र के डभातु गांव में हत्या की सनसनीखेज घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि एक युवक ने प्रेमिका के नए लवर को पहले बेरहमी से पीटा. इसके बाद उसे मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने उसकी लाश को कुएं में फेंक दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, यह मामला रामगढ़ के गोला थाना क्षेत्र के डभातु गांव का है. यहां 18 वर्षीय प्रियांशु 26 जनवरी से लापता था. परिजनों ने उसके अपहरण की आशंका को लेकर गोला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.
30 जनवरी को पुलिस को सूचना मिली कि डभातु गांव के एक कुएं में एक लाश पड़ा है. इसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकाला और शिनाख्त कराई तो पता चला कि लाश प्रियांशु की है.
मोबाइल नंबर की जांच से लगा आरोपी का सुराग
पुलिस ने प्रियांशु के मोबाइल नंबर के आधार पर जांच शुरू की. इसके बाद गांव के ही एक संदिग्ध युवक 19 वर्षीय रोशन कुमार को थाने लाकर उससे पूछताछ की. जब रोशन से सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली. आरोपी रोशन कुमार ने पुलिस को बताया कि वह जिस लड़की से प्रेम करता था, उसी से प्रियांशु भी प्रेम करने लगा था.
यह बात जब उसे पता चली तो उसकी हत्या की साजिश रची. इस मामले में रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक ने बताया कि युवक की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई है. आरोपी ने गुनाह कबूल कर लिया है. पुलिस ने खून लगा एक जींस, एक मोबाइल और एक बाइक बरामद की है.