झारखंड के रांची में एक व्यवसायी के घर पर फायरिंग की घटना सामने आई है. यह फायरिंग PLFI के उग्रवादियों की तरफ से की गई है. बताया जा रह है कि धुर्वा JP मार्केट स्थित सूर्य टेंट हाउस के मालिक के आवास पर गोली चलाई गई है.
मामला धुर्वा थाना क्षेत्र का है. यहां बीती रात करीब 2:30 बजे आदर्श नगर स्थित एक टेंट हाउस मालिक के आवास पर तीन से चार राउंड फायरिंग की गई. फायरिंग होने से पूरा परिवार दहशत में है. परिवार वालों का कहना है कि रात के समय जब लोग सो रहे थे उस दौरान धमाके की आवाज आई.
परिजनों को लगा कि दिवाली का समय है और किसी ने पटाखे चलाए होंगे. लेकिन घर से बाहर आने के बाद पता चला कि पटाखे नहीं बल्कि गोलियां चलाई गई हैं. जिस रूम में गोली चली उस रूम में सूर्य टेंट हाउस के मालिक के छोटे लड़के सो रहे थे.
गौरतलब है कि पीएलएफआई के द्वारा व्हाट्सएप और अन्य माध्यमों से लगभग 3 टेंट हाउस वालों को 31 अक्टूबर को फोन के जरिए पचास लाख रुपए मांगे गए थे.
कुछ दिन पूर्व धुर्वा थाना इलाके के टेंट कारोबारी और अन्य व्यवसायियों से PLFI के नाम पर पिछले कुछ दिनों से लगातार 50-50 लाख की लेवी मांगी जा रही है. वर्चुअल फोन, मैसेज भेज कर लाखों रुपये की मांग की जा रही है. व्यवसायियों को रकम ना देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. धुर्वा थाने की पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है और उचित कार्रवाई करने की बात कही है. आरोपियों के फोन ट्रेस कर उन तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.