उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां पर एक 6 वर्षीय मासूम बच्चे के साथ 14 वर्षीय किशोर ने अप्राकृतिक तरीके से कुकर्म किया है. जिसके बाद मासूम को मरणासन्न अवस्था में छोड़कर मौके से फरार हो गया. वहीं ग्रामीणों ने खून से लथपथ पड़े मासूम की सूचना परिजनों को दी. सूचना पर आनन-फानन में बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उसकी हालात गंभीर बनी हुई है.
जानकारी के मुताबिक श्रावस्ती जनपद के थाना मल्हीपुर क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गंगापुर गांव में एक 14 वर्षीय किशोर ने 6 वर्षीय मासूम बच्चे को अपनी हवस का शिकार बनाते हुए उसके साथ अप्राकृतिक कुकर्म किया. जब मासूम बच्चा अपनी मां के साथ खेत में सरसों का साग तोड़ रहा था. उसी दौरान मौके पर पहुंचे एक 14 वर्षीय किशोर ने मासूम को बिस्कुट का लालच देकर खेत में घसीट कर ले गया और उसके साथ आप्रकृतिक कुकर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया.
6 साल के मासूम के साथ कुकर्म
वहीं ग्रामीणों ने बच्चे के खून से लथपथ होने की सूचना परिजनों को दी. जिस पर परिजनों ने आनन-फानन में मासूम बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर उसकी हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने मौके का निरीक्षण किया है साथ ही स्थानीय पुलिस ने 377 के तहत मामला दर्ज कर किशोर को अपनी अभिरक्षा में लेते हुए अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.
पुलिस इस मामले की जांच में जुटी
अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मौर्य ने बताया कि मल्हीपुर थाना क्षेत्र में एक 6 वर्षीय बच्चे के साथ आप्रकृतिक कुकर्म एक 14 वर्षीय बालक द्वारा किया गया है. इस सूचना पर तत्काल अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. साथ ही बाल अभिचारी को नियमानुसार अभिरक्षा में ले लिया गया है.
(इनपुट- पंकज वर्मा)