उत्तराखंड में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के लिए स्थिति उस समय शर्मसार हो गई, जब उसके एक विधायक के खिलाफ रेप के मामले में केस दर्ज कर लिया गया. हाईकोर्ट ने बीजेपी विधायक महेश नेगी के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था. विधायक नेगी अब डीएनए टेस्ट कराने को राजी हो गए हैं.
हाईकोर्ट के आदेश पर द्वाराहाट से बीजेपी विधायक महेश नेगी पर मुकदमा दर्ज किया गया है. यही नहीं बीजेपी विधायक की पत्नी को भी रेप केस में आरोपी बनाया गया है.
एक महिला की ओर से विधायक महेश नेगी पर पूर्व में रेप का आरोप लगाया गया था, जिसके बाद हाईकोर्ट के द्वारा मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी किया गया.
द्वाराहाट विधायक महेश नेगी डीएनए टेस्ट के लिए तैयार हो गए हैं. यौन शोषण मामले पर आरोप लगाने वाली महिला की मांग पर नेगी डीएनए टेस्ट के लिए तैयार हो गए हैं. जल्द ही कानूनी प्रक्रिया द्वारा उनका DNA टेस्ट किया जाएगा.
मुख़्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने बताया कि विधायक महेश नेगी अपना डीएनए टेस्ट कराने को तैयार है. मामला सामने आने के बाद सरकार की काफी किरकिरी हो रही है जिसको देखते हुए ये फैसला लिया गया है.
मामले के तूल पकड़ने और विपक्ष के भारी विरोध के बाद बीजेपी सरकार ने अपने मंत्री को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण भी मांगा है.